{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Farmer Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ शुरू की इस चीज की खेती आज कमाते हैं करोड़ों

 
Success Story: आपने बहुत से अफसर लोगों के सफलता की कहानी सुनी होगी। लेकिन हमारी आज की कहानी का हीरो एक किसान है, जिसने खेती करने के लिए ऐसी वाली नौकरी को भी लात मार दी और आज एक सफल किसान कहलाते हैं। साल के करोड़ों कमाते हैं। Dainik Haryana News: #Farmer Harish Dhandev(ब्यूरो):राजस्थान के रहने वाले हरीश धनदेव की, हरीश ने सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत की और वह सरकारी नौकरी पाने में सफल भी रहे। लेकिन हरीश का मन बदल गया और सरकारी नौकरी छोड़ खेती करने का फैसला कर लिया। हरीश जब एक किसान मेले में गए हुए थे तो उनका मन बदला और खेती में अपने सपनों को पुरा करने की सोची। राजस्थान में ज्यादातर किसान चना , बाजरा, गेहूं की फसल पैदा करते हैं। लेकिन हरीश ने इन सब से कुछ अलग करने की सोची। हरीश ने जैसलमेर में 120 एकड़ में खेती करनी शुरू कर दी। Read Also: ATS inquiry To Seema Haider: एटीएस की पूछताछ के बाद क्या सीमा हैदर जाएंगी वापस पाकिस्तान! हरीश ने एलोवेरा की खेती करनी शुरू कर दी। हरीश का ये आइडिया काम कर गया और ऐलोवेरा की खेती ने हरीश को एक सफल किसान बना दिया। हरीश ने 80000 ऐलोवेरा के पौधों के साथ शुरूआत की और काम बढ़ता ही चला गया। आगे चलकर हरीश बाबा रामदेव की कंपनी के लिए एलोवेरा के सपलायर बन गए। अपनी एक कंपनी नेचरलो एगरो की शुरूआत भी की। आज हरीश साल में 3 से 4 करोड़ का टर्न ओवर करते हैं। सचिन धनदेव एक सफल किसान बनकर सामने आए हैं। Read Also: HDFC Bank Manager Cyber Thug: बैंक का मैनेजर ही निकला साइबर ठग हरीश आज पुरी दुनिया में एलोवेरा की सपलाई करते हैं। बाबा रामदेव की पतंजलि के साथ मिरकर काम करते हैं। विदेशों में भी एलोवेरा की बहुत मांग है। इसका प्रयोग बहुत से महंगे कॉस्मेटिक प्रोडकटों में किया जाता है। हरीश धनदेव आज मन ही मन सोचते होंगे अगर वो नौकरी करते तो बच्चों की फीस ही भर पाते। हरीश का ये फैशला उनके लिए वरदान बन गया और वो करोड़ों कमाने वाले किसान बन गए।