{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Farmer Success Story: तकनीकी खेती कर किसान कमा रहा महीने के लाखों, जानें सफलता की कहानी

 
Success Story: किसान भाईयों के लिए अब खेती करने के लिए नई-नई तकनीके आ चुकी हैं। बहुत से बीज बाजार में आ चुके हैं जो किसान को अच्छी पैदावार देते हैं। बहुत से किसान ऐसा हैं जो खेती करने का अलग ही तरीका अपनाए हुए हैं और उससे लाखों रूपये महीने की कमाई कर रहे हैं। एक ऐसे ही किसान की कहानी आज आपके लिए लेकर आए हैं जो 10 हजार लगाता है और 70 हजार निकाल लेता है। Dainik Haryana News: Vegetable Farming(चंडीगढ़): किसान सुदामा मेहतो जो सोमनाह गांव जिला कल्याणपुर प्रखंड का रहने वाला है। 1 बीघे में सेम की खेती से ये किसान महीने की अच्छी खासी कमाई कर रहा है। यहां सब्जी की खेती बहुत अधिक मात्रा में की जाती है। पुरे बिहार को तो छोड़ो नेपाल तक इस जिले की सब्जी जाती है। सुदामा मेहतो एक बीघा जमीन में सेम की खेती कर रहे हैं। सुदामा ने बताया की बाजार में जिस सब्जी की कीमत ज्यादा होती है वो उसी की खेती करता है। सुदामा मेहतो ने बताया की उसके खेत मे पराल लगा हुआ था। पराल उठाने के बाद वो एक बीघा में सेम की खेती कर रहा है। Read Also: Haryana Crime News : हरियाणा के इस गांव में हेड कांस्टेबल का मिला शव, जानें क्या था पूरा मामला

ऐसे होता है मुनाफा

सुदामा मेहतो ने बताया की एक बीघा में सेम की खेती लजाया है और एक बार में 4 से 5 क्विंटल सेम तोड़ लिया जाता है। महीने में ऐसा 4 से 5 बार किया जाता, जिस हिसाब से महीने का 20 से 25 क्विंटल सेम तोड़ लिया जाता है। एक क्विंटल सेम की कीमत बाजार मे 2500 रूपये तक है तो महीने का 60 से 70 हजार रूपये आसानी से कमाता है। सुदामा मेहतो ने बताया की उसे फसल बेचने के लिए कहीं बाजार में ठेला लगाने की जरूरत नहीं। खरीददार घर आकर उसकी फसल ले जाते हैं । Read Also: Gori Nagori New Dance : राजस्थान की शकीरा ने किया ऐसा कातिल डांस देखते ही रह गए लोगों इस जिले में सब्जी की खेती बहुत ज्यादा की जाती है। अगर आप किसान हैं तो आपको भी एक बार सब्जी की खेती में हाथ जरूर आजमाना चाहिए। अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप लीज पर लेकर भी सब्जी की खेती कर सकते हैं।