{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Frooti Success Story: 17 साल की उम्र में संभाला बिजनेस और लेकर गई शिखर तक, कहानी Frooti Girl की

 
Success Story: आज हम आपके लिए ऐसी युवा की कहानी लेकर आए हैं जिसने महज 17 साल की उम्र में ही अपना बिजनेस संभाल लिया था। उम्र छोटी थी लेकिन बिजनेस करना उनके खून में था। उनका जन्म ही एक बिजनेसमेन परिवार में ही हुआ था। आगे चलकर ये 17 साल की लड़की 400 करोड़ के बिजनेस को 4000 करोड़ तक लेकर गई। Dainik Haryana News: Businessman Success Story(ब्यूरो): हम बात कर रहे हैं नाडिया चौहान (Nadia Chauhan)की, इनके पिता प्रकाश चौहान पार्ले एग्रो (Parle Agro)के चेयरमैन थे। नाडिया की दो बड़ी बहनें और हैं जो उनके साथ ही कंपनी संभालती हैं। नाडिया ने 17 साल की उम्र में पार्ले एग्रो को जाइन किया। इस समय कंपनी Frooti बनाती थी। कंपनी का टर्न (Frooti Success Story)ओवर 300 करोड़ का था और कंपनी की 95% सेल Frooti से ही होती थी। Read Also: Haryana : इन किसानों के खाते में आया जमीन का मुआवजा, चेक करें अपना नाम नाडिया ने सबसे पहले तो हरे रंग की फ्रुटी को पिले पक्के हुए आम के रंग जैसा बनाया और केवल बच्चों के लिए ही नहीं सभी के लिए इस उपलब्ध करवाया। इसके बाद नाडिया के दिमाग में एक और आइडिया जन्म ले रहा था, पहले कंपनी पुरी तरह से Frooti पर निर्भर थी और नाडिया ने बोतल बंद पानी बेचने की शुरूआत की और इसी के साथ शुरूआत हुई Bailey की। ये बिजनेस जमकर जोर पकड़ गया और देखते ही देखते अब पार्ले एग्रो का बिजनेस 2023 तक 8 हजार करोड़ तक पहुंच गया। Read Also: अगर आपके खाते में भी नहीं आए Ladli Lakshmi Bahana Yojana के पैसे, अभी करें ये काम Frooti का बिजनेस भी 4 हजार करोड़ तक पहुंच गया। नाडिया का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था, लेकिन उनका पालन पोषण मुंबई में हुआ था।