{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा के इस कॉलेज से करें MBA, पासआउट होते ही मिलेगा 36 लाख का पैकेज

 
IIM Rohtak : अगर आप भी भविष्य में कामयाब होना चाहते हैं और एमबीए करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको आज हरियाणा के एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से एमबीए पासआउट होने के बाद 36 लाख रूपये का पैकेज मिलता है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,IIM Rohtak MBA Admission Fees(नई दिल्ली): एमबीए करने के लिए लोग टॉप कॉलेज को ही देखते हैं ताकि पास होने के बाद अच्छी नौकरी और सैलरी मिल सके। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो हम आपको एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप कैट की परीक्षा के लिए 26 नवंबर 2023 को एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे में आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और अच्छी नौकरी पा सकते हैं। आप कॉलेज से पास होने के बाद लाखों रूपये की सैलरी का पैकेज पा सकते हैं। आज हम आपको आईआईएम के बारे में बताने जा रहे हैं, यह हरियाणा में स्थित आईआईएम रोहतक( IIM Rohtak ) में है।तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आईआईएम रोहतक( IIM Rohtak) के हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज, फीस और CAT कटऑफ स्कोर के बारे में जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैं। READ ALSO :IMD Weather Update: सुबह से ही देखने को मिला मौसम में बदलाव कुछ घंटे में दे सकती है बारिश दस्तक

जानें कितना होता है कट आफ स्कोर?

आईआईएम रोहतक( IIM Rohtak) का क्वॉलिफाइंग कैट 2023 कटऑफ स्कोर ओवरऑल जनरल कैटगरी का 95, EWS 90, SC 55, ओबीसी-एनसीएल 70, दिव्यांग 20 पर्सेंटाइल है। इन नंबरों के बाद इंटरव्यू होता है ओर फिर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आईआईएम रोहतक में एडमिशन लेने के लिए क्वॉलिफिकेशन के लिए पीजीपी(PGP) कोर्स के लिए बैचलर में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। एससी, दिव्यांग और एसटी के उम्मदवारों के लिए 45 प्रतिशत में एडमिशन हो जाता है। READ MORE :DA Hike : 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के मिलेगा इतना एरियर लेकिन ध्यान रहे एडमिशन लेने के लिए कैट का एग्जाम पास होना जरूरी है। आईआईएम रोहतक में प्लेसमेंट रिकॉर्ड साल 2023 में पूरा 100 प्रतिशत रहा है और साल का पैकेज 36 लाख रूपये रहा है। वहीं, एवरेज पैकेज की बात की जाए तो वह 18.7 लाख रूपये रहा है। पिछले साल के मुकाबले यह 16.7 प्रतिशत ज्यादा देखने को मिल रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में 120 से ज्यादा रिकू्रटर्स शामल हुए थो जिनमें 45 नए थे। अगर आप भी अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो मेहनत कर इस कॉलज में एडमिशन ले सकते हैं। आईआईएम रोहतक में फीस की बात की जाए तो हॉस्टल, टयूशन फीस और एकेडमी के चार्ज लगाकर टोटल फीस 17.90 लाख रूपये बैठती है।