{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Skill Employment Corporation : कच्चे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

 
Haryana Skill Employment Corporation : मंत्री जी ने नौकरी पाने वाले उम्मीरवारों को बधाई दी है और हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल(Haryana Skill Employment Corporation) के माध्यम से जिन लोगों को नौकरी दी जाएगी वो पूरी तरह से पारदर्शी होगी। नौकरी की बात की जाए तो ड्राइवर 382, डाटा एंट्री 96, आयुष योग सहायता 92, फायरमैन और फायर ड्राइवर 55, जूनियर इंजिनियर 31 इन सभी पदों के लिए लोगों को लेटर भेजा गया है। Dainik Haryana News :#Job In Haryana(ब्यूरो): अगर आप भी कहीं नौकरी कर रहे हैं और कच्चे कर्मचारी के तौर पर कर रहे हैं तो आपके लिए हरियाणा सरकार एक बेहद खास खबर लेकर आई है। जैसा की आप जानते हैं नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल(Haryana Skill Employment Corporation) को शुरू किया था जिसके तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी सौदे को आनलाइन किया जाता है। ऐसे करने से भर्ती के समय किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होती है। READ ALSO : Rajasthan Weather : राजस्थान बारिश और तुफान ने मचाई तबाही, रेड अलर्ट जारी इस पोर्टल को शुरू करने का मकसद हरियाणा राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। हाल ही में सरकार की और से एक बड़ा फैसला सामने आ रहा है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं सरकार का फैसला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Chief Minister Manohar Lal) के विजन के तहत सरकारी विभागों और बोर्डें को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोटर्ल(Haryana Skill Employment Corporation) के तहत काफी समय के बाद नियुक्तियों का लेटर भेजा गया है। जिसमें 1087 उम्मीदवार शामिल हैं जिनको नौकरी के लिए लेटर भेजे गए हैं। इसके तहत अलग अलग विभागों में आपको नौकरी मिलेगी। READ MORE : Adipurush Movies Update: आदिपुरूष में हनुमान जी के डॉयलाग पर बड़ा बवाव

बेरोजगारी होगी कम :

मंत्री जी ने नौकरी पाने वाले उम्मीरवारों को बधाई दी है और हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल(Haryana Skill Employment Corporation) के माध्यम से जिन लोगों को नौकरी दी जाएगी वो पूरी तरह से पारदर्शी होगी। नौकरी की बात की जाए तो ड्राइवर 382, डाटा एंट्री 96, आयुष योग सहायता 92, फायरमैन और फायर ड्राइवर 55, जूनियर इंजिनियर 31 इन सभी पदों के लिए लोगों को लेटर भेजा गया है। अगर आप भी नौकरी पाना चाहते हैं तो आज ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल(Haryana Skill Employment Corporation) में आवेदन कर सकते हैं।