{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : अब हरियाणा के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार

 
Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान सामने आ रहा है जिसमें बताया गया है कि अब हरियाणा के युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं किस देश में मिलेगी नौकरी। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi Today(ब्यूरो): हरियाणा से अब युवाओं को दो नंबर से विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार रोजगार कौशल नियम के तहत उनको विदेश भेजेगी। निगम ने एजेंसी से भी पंजीकरण करवा लिया है बस अब विदेश में बात करना बाकी रह गया है। उनकी जरूरत के मुताबिक युवाओं को विदेश में भेजा जाएगा काम दिलाया जाएगा अब बेरोजगार युवा ठगो से बच जाएंगे। READ ALSO :Seema And Anju: पाकिस्तान की सीमा या भारत की अंजू खूबसूरती में कौन है आगे

प्रॉपर्टी बेचकर विदेश जा रहे युवा:

पहले लोग अपनी जमीन नहीं भेजते थे लेकिन अब युवाओं में विदेश जाने का पूरा पूरा जोश भर गया है क्योंकि अब युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहे हैं जींद और कैथल के आसपास के कई गांव है जहां युवाओं ने जमीन बेच दी है और लाखों रुपए खर्च करके वह विदेश जा रहे हैं इस बात का फायदा अजेंट उठा रहे हैं उनके लाखों रुपए जब्त कर रहे हैं।

सैकड़ों युवा हो रहे ठगो के शिकार:

कई फर्जी एजेंटों का शिकार युवा बन रहे हैं और उनका परिवार भी लाखों रुपए के नुकसान के बोझ तले दब रहा है कैथल के एक गांव में एक युवा को अर्जेंट ने दो नंबर से विदेश भेजा तो अमेरिका के सैनिकों ने उस पर गोली चला दी उस नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई 3 महीने के बाद उसका शव भारत में लाया गया। कई प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं जिसे वाक्यों का शिकार हो रहे हैं. READ MORE :Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा

युवाओं को विदेश में मिल पाएगा रोजगार:

अब हरियाणा सरकार एक नया नियम लागू कर रही है जिसमें पहले एजेंसियों को पंजीकृत किया जाएगा और (HKRAN)एचकेआरएन युवाओं को विदेशों में रोजगार एजेंसी से परिचित करवाएगा। संस्थान की सहमति से युवा विदेशों में जाकर रोजगार कर पाएंगे इस योजना को लागू करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है और स्कीम को मुहैया करवा रही है