{"vars":{"id": "112803:4780"}}

HTET Exam Result : हरियाणा HTET की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 
HTET Exam Result Date : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को दिसंबर 2 व 3 2023 को लिया गया था। सभी बच्चे इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे जो विभाग द्वारा घोषित किया जा चुका है। अगर आपने भी इस परीक्षा को दिया था तो आप भी लिस्ट में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। Dainik Haryana News,HTET Result Latest Date(चंडीगढ़): हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा( Haryana Teacher Eligibility Test) के रिजल्ट का इंतजार करने वाले युवाओं को खुशखबरी दी है। आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सीरियल नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि को भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेवल-1 (PRT) के कुल 21.74 फीसदी, लेवल-2 (TGT) के 12.93 फीसदी और लेवल-3 (PGT) के 8.89 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। READ ALSO :Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी ने किया ऐसा धमाकेदार डांस देखकर झूम उठे फैंस बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. राज्य सरकार ने आज यहां कहा कि 159,268 महिलाओं, 69,923 पुरुषों और 32 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों सहित कुल 229,223 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे, जिनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 13.52 रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लेवल-1 (PRT) परीक्षा में कुल 47,700 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें से 15,719 पुरुषों में से 4,112 और 31,973 महिलाओं में से 6,256 उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 26.16 और महिला अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 19.57 रहा।

बोर्ड सचिव ने दी जानकारी :

सचिव की तरफ से बताया गया है कि उम्मीदवारों के हित में बोर्ड ने हिंदी और अंग्रेजी में प्राप्त अंकों को छोड़कर बचे हुए 120 अंकों में से ही औसत अंकों की गणना की गई है। हिंदी और अंग्रेजी भाषा भाग में समान औसत अनुपात के आधार पर 30 अंक और जिन उम्मीदवारों ने हिंदी और अंग्रेजी (प्रश्न संख्या 31 से 60) में औसत अंक से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें परिणाम में अंक दिए गए, सिर्फ ऐसे ही अभ्यार्थियों को अंक परिणाम दिए गए हैं ताकि किसी भी उम्मीदवार को कोई नुकसान ना हो सके। अध्यक्ष ने कहा है कि एचटेट के तीनों स्तरों की अंतिम उत्तर कुंजी को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिनकी भी आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनकी फीस को जितना जल्द ही सके वापस कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि कुछ प्रश्न/उत्तर (विकल्प) तीनों स्तरों के भाषा भाग हिन्दी एवं अंग्रेजी के निर्धारित पाठ्यक्रम से नहीं होने के संबंध में अभ्यर्थियों से आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिन्हें संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा जांचा गया था। जांच के बाद यह पाया गया कि पाठ्यक्रम के बाहर कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया था, केवल भाषा का भाग हिंदी था और अंग्रेजी के सभी प्रश्न व्याकरण से पूछे गए थे। READ MORE :Rubina Dilaik Baby Photo :रूबिना दिलैक ने दिया दो बेटियों को जन्म, देखे तस्वीर उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (TGT) परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 33488 पुरुषों में से 5315 पुरुष और 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 15.87 तथा महिला अभ्यर्थियों का 11.66 प्रतिशत रहा तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल 01 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, लेवल-3 (PGT) परीक्षा में कुल 70,311 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 20,716 पुरुषों में से 1,910 और 49,588 महिलाओं में से 4,341 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 9.22 और महिला अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 8.75 रहा। Check The Result At This Website :www.bseh.org.in