{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Dikshita Joshi : बिना कोचिंग के फार्मासिस्ट की बेटी बनी , इन टिप्स को किया फोलो

 
UPSC Success Story : कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी मेहतन रंग लाती है और वो पहले ही प्रयास यूपीएससी(UPSC) परीक्षा को पास कर जाते हैं लेकिन जिसका नहीं होता वो अगले साल की रेस में दौड़ने के लिए फिर से तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी आईएएस(IAS) की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बिना कोचिंग के परीक्षा को पास किया और अपने पिता का नाम रोशन किया। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News,IAS Dikshita Joshi Success Story (नई दिल्ली): यूपीएससी(UPSC) एक ऐसी परीक्षा का नाम है जो भारत में होने वाली सभी परीक्षओं में से कठीन मानी जाती है। हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी(UPSC) की तैयारी करने के लिए आते हैं और जी तोड़ मेहनत करते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी मेहतन रंग लाती है और वो पहले ही प्रयास यूपीएससी(UPSC) परीक्षा को पास कर जाते हैं लेकिन जिसका नहीं होता वो अगले साल की रेस में दौड़ने के लिए फिर से तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी आईएएस(IAS) की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बिना कोचिंग के परीक्षा को पास किया और अपने पिता का नाम रोशन किया। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। READ ALSO :Vaastu Shaastra: असुभ माने जाते हैं ये पौधे,अपने घर के आस-पास भी न लगाए ये पौधे आज हम बात करेंगे उत्तराखंड की रहने वाली दीक्षिता जोशी को जिसने 2022 में यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा पास की और 58वीं रैंक प्राप्त करी है। दीक्षिता जोशी(IAS Dikshita Joshi) उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली हैं जिसने बिना ही कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है। उनके स्कूल की पढ़ाई आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल में हुई है। 12वीं तक वो इसी स्कूल में पढ़ी हैं और 12वीं होने के बाद वो पंत विश्वद्यिालय पंतनगर में गई। वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और आईआईटी(IIT) मंडी से मास्टर्स किया था। इसी दौरान उन्होेंने अपनी यूपीएससी(UPSC) की तैयारी को शुरू कर दिया था। READ MORE :Business Idea: एक छत के निचे शुरू करें ये बिजनेस और कमाई लाखों में उनके पिता एक फार्मासिस्ट थे और माता जी कॉलेज में हिंदी की टिचर थी। अगर आप भी इस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कर रहे हैं या फिर सोच रहे हैं तो दीक्षिता जोशी ने इसके कुछ टिप्स बताए हैं जिसे आप फोलो कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उनका कहना है कि अगर आप एक बार दो बार असफल हो रहे हैं तो आपको ना ही तो तैयारी छोड़नी है और ना ही डरना है। लगातार तैयारी करते जाना है। एनसीआरटी(NCRT) की किताबों को पढ़ना है और वहीं से अपने नोट्स को तैयार करना है। पढ़ाई का बीच में गेप नहीं करना है लगातार आपको तैयारी करनी है चाहे आप दिन में एक ही घंटा क्यों ना पढ़े लेकिन पढ़ना जरूर है।