{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: IAS टीना डाबी ने क्यों की अपने से कई साल बड़े प्रदीप गंवाडे से शादी,

 
Dainik Haryana News : IAS टीना डाबी को आज के समय में कौन नही जानता। आज के समय में टीना डाबी अपने काम और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।     हम आपको बता दें की टीना डाबी ( Tina Dabi) के पति प्रदीप गवांडे ( Pradeep Gawande) उनसे 13 साल बड़े हैं। इस समय IAS टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर जिला की कलेक्टर हैं. यह टीना डाबी के करियर में पहली बार है जब वह किसी जिले की कलेक्टर बनी हैं।   Read More: Haryana News : हरियाणा के इस गांव में क्यों नहीं हो रही लड़कों की शादि?     टीना डाबी के एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने कहा था कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं. रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं होते हैं. दोनों में आपसी समझ बहुत जरूरी होती है.   हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और प्रदीप ने ही पहले मुझे प्रपोज किया था. आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की पहली बार मुलाकात कोरोना की सेकंड वेव के दौरान हुई थी.   Read Also: Bigg Boss 16 : बिग बॉस ने दिया हिंट, विनर का नाम जान आप भी होंगे हैरान   उस समय दोनों ही राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साथ में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.       फिर दोनों के बीच मुलाकातें शुरू हो गईं. इस तरह दोनों ने एक दूसरे को पहले समझा और फिर बात शादी तक आ गई.