{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: इंटरव्यू में नही दिया एक भी  सवाल का जवाब फिर भी  बन गये IAS अफसर

 
Dainik Haryana News: IAS Success Story: ये कहानी कुछ अलग है, ये कहानी एक ऐसे IAS अफसर की है। जो 10 बार परीक्षा और 3 बार इंटरव्यू देने के बाद भी  चयन नही हुआ। और जब सलेक्शन हुआ तो उन्हें खुद भी यकिन नही हुआ। हम बात कर रहे हैं।     उतर प्रदेश के हाथरस के एक छोटे से गांव चमन पुरा में जन्में वात्सल्य कुमार( Vatsalya Kumar) की जो यूपीएससी 2014 बैच के अफसर हैं। यूपीएससी क्लियर करने के बाद उन्हें Armed Forces Headquarters Civil Services  (AFHQCS) में तैनात किया गया.   Read Also: Post Office लेकर आया धमाकेदार स्कीम, मिल रहा 8 प्रतिशत ब्याज     उन्होंने 10वीं और 12वीं पढ़ाई छबीलदास पब्लिक स्कूल से तो बीटेक की डिग्री एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज से प्राप्त करी। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और उन्होंने साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली, इसके बाद उन्हें आर्म्ड फोर्सेज हेड क्वार्टर सिविल सर्विसेज मिली।   Read Also: Update : 100, 200, 500 रूपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी जानकरी     वात्सल्य का कहना है कि आन नेगटिव रिजल्ट आने के बाद ही आगे फैसला करते हैं कि आगे क्या कारना है। इससे पहले ये जरूर जानें की आप सफल क्यों नही हुऐ, क्या कारण रहा, कहां कमी रही, और अगली बार आप उसके लिऐ तैयार होकर जाऐं । सफलता प्राप्ति तक प्रयास कारते रहें.