{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: एक मामूली से पुलिस कांस्टेबल के दोनों बच्चे बन गए IAS अफसर

 
Dainik Haryana News: UPSC Success Story: IAS बनना हर किसी का सपना होता है । हर साल बहुत से युवा इसके लिए प्रयास करते हैं । लेकिन सफलता गिने चुने युवाओं को मिलती है ।     आज हम आपको एक एसी कहानी बताने जा रहे हैं । जिसमें एक कांस्टेबल का लड़का और लड़की दोनों ही IAS अफसर बन गए। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पानीपत जिले के छोटे से गांव शहरमलपुर गांव के रहने वाले भाई बहन,   Read Also: Update : 28 फरवरी तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं     आलेख दूहन (IAS Aalekh Duhan) और शालिनी दूहन ( IAS Shalini Duhan) की है । आलेख पहले UPSC के प्रयास में असफल रहे । लेकिन अपने दुसरे प्रयास में आलेख ने UPSC की परीक्षा को पास कर IAS बनने के अपने सपने को पूरा किया ।       दूसरी और शालिनी की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। शालिनी ने UPSC की परीक्षा का पहला प्रयास 2013 में किया जिसमे उन्होंने निराशा हाथ लगी । साल 2014 में दूसरे प्रयास में भी सफल न हो सकी।   Read Also: Cricket News: एक बार फिर नही मिली भारत के इस दिग्गज गेंदबाज को टीम में जगह     लेकिन शालिनी ने हार नहीं मानी और 2015 अपने तीसरे प्रयास में AIR 21 लाकर अपने सपने को पूरा किया । जब एक ही परिवार के 2 बच्चे IAS बन जाते हैं तो उस परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।