IAS Success Story: बिना किसी कोचिंग के सटीक रणनीति और मेहनत से बन गई आईएएस अधिकारी
Apr 7, 2023, 16:25 IST
Success Story: अफसर बनने का सपना हर कोई देखता है। UPSC हर साल इस सपने को पुरा करने का मौका भी देता है। लेकिन UPSC की इस कठिन परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए बहुत से युवा दिन रात मेहनत करते हैं। हर साल लाखों युवा इसमें हिस्सा लेते हैं। लेकिन सफलता कुछ को ही मिल पाती है। जो सफलता को पा लेते हैं। उनमें से कुछ लोग बड़ी ही मोटीवेशनल कहानी छोड़ जाते हैं। Dainik Haryana News: UPSC Success Story: UPSC जैसी परीक्षा को कई युवा घर पर ही बिना किसी कोचिंग के पास कर जाते हैं। ऐसी ही कहानी है हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली तेजस्वी राणा (IAS Tejaswi Rana)की। जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC को पास किया। तेजस्वी के परिवार वालों नें बताया की वह शुरू से ही पढाई में अच्छी थी। 12 वीं करने के बाद तेजस्वी IIT कानपुर ( IIT Kanpur )से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद तेजस्वी नें UPSC की तैयारी का मन बनाया और वो पुरी सिद्दत से तैयारी में जुट गई। तेजस्वी नें कोचिंग लेने की वजाहे आनलाइन तैयारी करने का मन बनाया। Read Also: UPI Payment News: यूपीआई नया प्लान, खाते में रूपये नहीं होने पर भी कर सकेंगे भुगतान और पढ़ाई करने के लिए खुद के नोट्स तैयार किए। तैयारी कैसी चल रही है पता लगाने के लिए तेजस्वी माक टेस्ट देती रहती थी। पहले प्रयास में तेजस्वी के हाथ निराशा लगी और वो मेंस क्लियर नहीं कर पाई। लेकिन राणा नें हार नहीं मानी और एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाई। इस बार उनका सपना पुरा हुआ और तेजस्वी नें आल इंडिया रैंक 12 हांसिल कर अपने IAS बनने के सपने को पूरा किया। Read Also: Business Tips : महज एक लैपटॉप से करें हर माह 40 हजार की कमाई, जानें कैसे तेजस्वी नें खुद के नोट्स तैयार कर रूटीन और सही रणनीति से तैयारी की और उनकी ये मेहनत रंग भी लाई। आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर तेजस्वी राणा एक IAS अफसर हैं।