{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: सेल्फ स्टडी कर वो कर दिखाया जिसे करने में बहुत ही कम लोगों सफलता पाते हैं, जानें आईएएस के सफलता की कहानी

 
Success Story: देश का हर एक युवा अच्छी नौकरी पाने के सपने देखता है। युवा इसके लिए सालों साल मेहनत करते हैं, एक अच्छी नौकरी पाने के लिए। हर एक का सपना अलग होता है। जिनकी उड़ान ऊंची होती है उनके सपने भी बड़े होते हैं। बहुत से युवा IAS तथा IPS अफसर बनने के लिए कई-कई साल अपने परिवार से दूर रहते हैं तो कुछ अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से किसी कोचिंग का सहारा नहीं ले पाते। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): लेकिन जिनके सपनों में उड़ान होती है आसमान को उनके सामने झुकना ही पड़ता है। इसी से मिलती है झारखंड की सलोनी वर्मा(IAS Saloni Verm) की कहानी। सलोनी ने भले ही झारखंड जमशेदपुर में जन्म लिया हो लेकिन उनहोंने वो कर दिखाया जिसे करने में बहुत ही कम लोग सफल होते हैं। Read Also:Drink Milk : इन समस्या वाले लोग रात के समय ना करें दूध का सेवन ग्रेजुएशन करने के बाद सलोनी नें IAS बनने की ठानी और वो घर पर ही देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC की तैयारी करने लगी। सलोनी ने इस बड़े लक्ष्य को सेल्फ स्टडी से पाने का निर्णय लिया। बहुत से लोगों नें कहा की ये घर बैठे नहीं होगा। लेकिन सलोनी वर्मा नें किसी की नहीं शुनी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगी। सलोनी को पहले प्रयास में सलोनी(IAS Saloni Verm) को सफ़लता नहीं मिली लेकिन अपने सपने को पुरा करने से पिछे नहीं हटी। सलोनी नें UPSC में अपना दूसरा प्रयास 2020 में किया और इस बार वो सफल रही। Read Also:IPS Success Story: बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर पास की देश की सबसे कठन परीक्षा और बन गई आईपीएस सलोनी नें इस बार AIR 70 लाकर अपने IAS अफसर बनने के सपने को पूरा किया। और यह शाबित कर दिखाया की अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो मेहनत के दम पर घर रहकर भी अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं।