{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: तीन बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार आईएएस अफसर बनकर ही दम लिए

 
Success Story: देश का हर एक युवा जो नौकरी पाने के लिए तैयारी करता है,IAS बनना उनकी पहली पसंद है। बहुत से युवा इसको पाने का सपना रखते हैं। हर साल UPSC इसका मौका देता है और परीक्षा लेता है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): IAS की नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। किसी को इसमें पहली ही बार में सफलता मिल जाती है तो कुछ इसे कई प्रयासों में पाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही युवा की कहानी लेकर आए हैं, जिसने 3 बार UPSC में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और IAS बनने तक के सफर को तय किया। हम बात कर रहे हैं हरियाणा की रहने वाली अभिलाषा शर्मा (IAS Abhilasha Sharma)की। Read Also:Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता और धाकड़ रिचार्ज प्लान! चेक करें डिटेल्स अभिलाषा शर्मा ने साल 2013 में IAS बनने के लिए UPSC की तैयारी करनी शुरू की लगातार 3 बार उनके हाथ निराशा लगी। अभिलाषा शर्मा की शादी साल 2017 में हो गई थी। बाद भी अपनी तैयारी जारी रखी इसमें उसके ससुराल वालों ने भी इनका साथ दिया। अपने चौथे प्रयास में AIR 68 रैंक लाकर अपने सपने को पुरा किया। अभिलाषा शर्मा (IAS Abhilasha Sharma) ने बताया की 3 बार असफल होने के बाद एक बार और प्रयास करने के लिए 15 घंटों से भी ज्यादा तक पढ़ाई करने लगी और वो अपने सपने को पुरा करने में सफल रही। Read Also: Health Advice :हर रोज खाना खाने के बाद जरूर करें ये काम, नहीं होगी ये बीमारी अभिलाषा शर्मा (IAS Abhilasha Sharma)के पति अंकित एक बिजनेसमैन हैं। अभिलाषा ने बताया की जब वो हार मान चुकी थी तो उनके पति और उसके परिवार वालों ने उसे हिम्मत ही और 3 बार असफल होने के बाद एक बार फिर से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अभिलाषा की कहानी UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई।