{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: हैड कांस्टेबल से IAS बनने तक के सफर की कहानी

 
Success Story: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। चाहे जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाना हो प्रयास तो करना ही पड़ता है। अगर UPSC जैसी परीक्षा को पास करना तो बहुत ही बड़ी बात है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): आज हम आपके लिए एक ऐसे ही प्रयास की कहानी लेकर आए हैं। इस कहानी में एक हैड कांस्टेबल ने अपनी मंजिल को पाने के लिए 8 बार प्रयास किया। हम बात कर रहे हैं राम भजन कुमार (IAS Ram Bhajan Kumar)की जो राजस्थान के एक गंवा से हैं। वो एक ओबीसी परिवार से आते हैं। इसलिए 9 प्रयास कर सकते हैं। लेेिकन 8 वें प्रयास में ही अपने सपने को पा लिया। Read Also: Government Scheme : मोदी सरकार की जबरदस्त स्कीम, मिल रहा 10 लाख रूपये का फायदा राम भजन कुमार दिल्ली पुलिस में साईबर सैल में हैड कांस्टेबल है। उनका सपना है था IAS बनने का। कहते हैं अगर आप किसी चीज को पाने की ठान ले तो पुरी कायनात आपके साथ लग जाती है। ऐसा ही कुछ हमारी राम भजन की कहानी में देखने को मिला।UPSC जैसी परीक्षा के लिए 8 बार प्रयास करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन राम भजन ने हार नहीं मानी और एक के बाद एक प्रयास करते रहे। हर बार नाकामी हाथ लगी, लेकिन हर बार वो उठ खड़े हुए। राम भजन का कहना है कि अगर वो अपने 8 वें प्रयास में भी असफल हो जाते तो 9 वीं बार अपना आखरी प्रयास करने के लिए तैयार हो जाते। Read Also: WTC Final Update: WTC  के फाइनल का तीसरा दिन रहा बड़ा ही रोमांचक राम भजन ने साल 2022 में अपने 8 वें प्रयास में 667 वां रैंक लाकर अपने सपने को पुरा किया। हैड कांस्टेबल राम भजन की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।