{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: आईपीएस बनने के बाद भी अपनी तैयार जारी रखी और अपने आईएएस बनने के सपने को पुरा किया

 
UPSC Success Story: देश का हर एक युवा का सपना होता है की वह भी लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठे। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है। हर साल बहुत से युवा अपनी किस्मत आजमाते हैं, कुछ सफल होते हैं और कुछ निराश होकर अपने घर को वापसी कर जाते हैं। Dainik Haryana News:  #Success Story(ब्यूरो): लेकिन जिनके होंसलों की उड़ान ऊंची होती है वो दौबारा मजबुती से उठ खड़े होते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया राजस्थान के झालवाड़ा जिले के डग के कस्बे की रहने वाली आयषि जैन ने। आयषि के परिवार वालों का कहना है की आयुसी शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। 12 वीं की पढ़ाई पुरी करने के बाद आयुषि जैन (IAS Ayushi Jain )ने मकेैनिकल से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की इसके बाद आयुषि IAS बनने के लिए तैयारी करने लगी। Read Also: Indian Railway : एक ट्रेन को बनाने में आती है इतनी लागत आयषि का ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली। अपने 4 बार के प्रयास के बाद उनके IAS बनने का सपना पुरा हुआ। आयुषि ने बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी करनी शुरू की और 4 साल तक सफलता मिलने तक वो लगी रही। साल 2021 में आयुषि जैन ने UPSC की परीक्षा में AIR 83 हांसिल किया और वो IPS के पद के लिए चुनी गई। लेकिन उनका सपना तो IAS बनने का था। अपने सपने को IPS की ट्रेनिंग के साथ जारी रखा। Read Also: Post Office की धाकड़ स्कीम, इतने सालों में पैसा हो जाएगा डबल आयुषि ने अपने IAS बनने के सपने को पुरा करने के लिए साल 2022 मे अपना चौथा प्रयास किया और इस बार वोAIR 74 लाकर IAS अफसर बनने में सफल रही।