{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story : बॉलीवुड के स्टार भी हैं इस महिला IPS के फैन

 
Success Story : मोहिता के पिता जी मारूति कंपनी में काम करते थे और उनकी माता जी घर में ही रहती थी। ऐसे में हर मां बाप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करता है। मोहिता के पिता जी ने भी वही किया। उनके बचपन की पढ़ाई स्कूल से की और जो द्वारका में था। Dainik Haryana News :#UPSC Success Story (नई दिल्ली) : दोस्तों आपने बहुत सारे अफसरों की कहनी सुनी होगी जो UPSC की परीक्षा को पास कर अपने सपनों को पूरा करते हैं। सुना होगा दिल से की गई मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल हम एक आईपीएस महिला(IPS Mohita Sharma) की कहानी आपको बताने जा रहे हैं जिसके अमिताब बच्चन भी बड़े दीवाने हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस मोहिता शर्मा(IPS Mohita Sharma) की जो हिमाचल के कांगड़ा से संबंध रखती हैं। उनकी खूबसुरती के सभी फैन है जो भी उनको देखता है वही दीपाना हो जाता है। आइए खबर में जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। READ ALSO :  Free Electricity : आमजन को बड़ी राहत, इन लोगों को सरकार दे रही फ्री बिजली!

पिता करते थे मारूति कंपनी में काम :

मोहिता(IPS Mohita Sharma) के पिता जी मारूति कंपनी में काम करते थे और उनकी माता जी घर में ही रहती थी। ऐसे में हर मां बाप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करता है। मोहिता(IPS Mohita Sharma) के पिता जी ने भी वही किया। उनके बचपन की पढ़ाई स्कूल से की और जो द्वारका में था। उसके बाद 10वीं में 92.20 प्रतिशत अंक पा और 12वीं में 90.70 प्रतिशत अंकों से वो टॉप कर गई। इसके बाद दिल्ली के भारती विद्यापीठ कॉलेज से उन्होनं अपनी बीटेक की पढ़ाई को पूरा किया। READ MORE : Nepal Weather : नेपाल में बाढ़ ने ली 5 लोगों की जान, 28 लापता उसके बाद माहिता ने आईएएस(IAS) बनने के बारे में सोचा और तैयारी शुरू कर दी। चार बार फेल होने के बाद भी माहिता ने हार नहीं मानी और पांचवीं बार में परीक्षा को पास कर अपने आप को साबित कर दिया। इस बीच उसके पिता ने उसका काफी साथ दिया। खास बात ये है कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली, अपने घर आपने मोबाइल से ही उसने परीक्षा की तैयारी करी है। रविवार के दिन वो नेट से नोटस बना लेती और पूरे हफ्ते तक उनको पढ़ती रहती थी। अपने प्रयासों से मोहिता ने आॅल इंडिया रैंक 262(All India Rank 262) हासिल की और अपने सपनों को पूरा किया। अमिताब बच्चन जी भी उनके बिग फैन हैं और उनको फोलो भी करते हैं। साल 2020 में मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma)कौन बनेगा करोड़पति में भी हॉटसीट पर रही थी। उन्होंने इस शो में पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रूपये जिताने में मदद करी थी। मोहिमा शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और काफी लोग उनको फोलो करते हैं।