{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: किसान की बेटी ने बिना कोचिंग के बनी IAS अफसर

 
Success Story: हर साल बहुत से युवा दिन रात मेहनत करके यूपीएससी की परीक्षा का हिस्सा रहते हैं। बहुत से युवा तैयारी करने के लिए दिल्ली यां कहीं और कोचिंग सेंटर चले जाते हैं। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story: लेकिन बहुत से युवा ऐसे भी हैं, जो बिना किसी कोचिंग के UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। ऐसी ही कहानी है मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जन्म लेने वाली IAS तपस्या परिहार की। तपस्या का जन्म एक किसान परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम विश्वास परिहार है। तपस्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नरसिंहपुर से पुरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के साथ-साथ UPSC की तैयरी करने का फैसला लिया। Read Also: Yamuna ka kahar: दिल्ली के बाद अब आगरा में यमुना का कहर, ताजमहल तक पहुंचा पानी तपस्या अपनी तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर चली गई। लेकिन अपने पहले प्रयास में वह सफल नहीं हो सकी। तपस्या के परिवार ने उसका पुरा साथ दिया। उनके चाचा ने तैयारी करने में तपस्या की काफी मदद की। पहले प्रयास में सफलता ना मिलने पर तपस्या ने कोचिंग छोड़ घर पर ही तैयारी करने का फैशला लिया। तपस्या ने खुद के नोटस तैयार किए और सेल्फ स्टडी करनी शुरू कर दी। तपस्या ने सेल्फ स्टडी कर ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे करने में बहुत कम लोग सफल हो पाते हैं। Read Also: Rahul Gandhi: भोपाल में जो राहुल गांधी ने किया उसे जान आप हैरान रह जाएंगे तपस्या ने अपनी मेहनत के दम पर UPSC की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 23 प्राप्त कर टापर में जगह बनाने में सफल रही। साल 2017 की टापर रहने वाली तपस्या परिहार ने बिना कन्यादान के शादी रचाई। तपस्या परिहार ने साल 2021 में IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी के बंधन में बंध गई।