{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: बिना किसी कोचिंग के पास कर दिया UPSC को, जानें सफलता की कहानी

 
UPSC Success Story: भारत में हर साल UPSC की परीक्षा का आयोजन होता है, बहुत से युवाओं की किस्मत चमकती है तो बहुत से लोग निराश होकर वापस लोट जाते हैं। लेकिन कुछ की जिद होती है अपने सपने को पुरा करने की और वो फिर से अपने सपने को पुरा करने के लिए लग जाते हैं। Dainik Haryana News: Success Story(नई दिल्ली): भारत में UPSC को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लेकिन बहुत से युवा इस परीक्षा को भी बिना कोचिंग के पास कर जाते हैं। इनही में से एक है सर्जना यादव, जिनकी कहानी आपको प्रेरणा से भर देगी। सर्जना ने घर की स्थिति ठीक ना होने के कारण अपनी पढ़ाई पुरी करने के साथ ही, जोब करनी शुरू कर दी। Read Also: World Heritage List : भारत के ये 4 रेलवे स्टेशन हैं वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल सर्जना का सपना था कि वो IAS अफसर बने। पहले दो प्रयास में सर्जना को सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच सर्जना ने अपनी तैयारी पर पुरी तरह से ध्यान देने के लिए नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद सर्जना ने अपने तीसरे प्रयास में साल 2018 में अपने आईएएस बनने के सपने को पुरा किया। इस बार सर्जना ने आल इंडिया रैंक 126 प्राप्त कर अपने सपने को पुरा किया। Read Also: Viral News : पति ने लोन लेकर पत्नी को बनाया डॉक्टर, नर्स बनते ही प्रेमी के संग भागी और उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई ,जिनके पास कोचिंग के लिए बहुत कम संसाधन हैं।