IAS Success Story : खूबसूरती के मामले में टीना डाबी को भी छोडती है पीछे, देखे IAS की तस्वीरें
Dec 21, 2023, 12:05 IST
UPSC Success Story : आज हम आप को एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी खूबसूरती और अच्छे कार्यो के लेकर जनता के दिलो पर छाई रहती हैं, आइए जानते है आईएएस अधिकारी के बारे में जानते है। Dainik Haryana News, Success Story (New Delhi) :भारत में आईएएस कि परिक्षा को सबसे कठिन माना जाता है। आज हम आप को एक ऐसी आईएएस के बारे में बताएगें जो खूबसूरती में भी बेहद सुदर है। और आपने कार्य को भी पूरे अच्छे से करती है। 23 साल की आयु में बनीं आईएएस अधिकरीस्मिता सभरवाल को पीपल्स आफिसर कहा जाता है। ये महज 23 साल की उम्र में आईएएस बन गई थीं। स्मिता सभरवाल आईएएस अधिकारी के रूप में प्रशंसाएं की जाती हैं। Read Also :Dunki Box office Collection Day 1: अब शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन काटा बाक्स आफिस पर बवाल वह पूरे देश में आईएएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं। स्मित 2000 बैच की आईएएस टॉपर हैं। उन्होने चौथा रैंक हासिल किया था। स्मिता सभरवाल सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूरबी दास की बेटी हैं। मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली स्मिता ने नौवीं कक्षा से हैदराबाद में पढ़ाई की. उन्होंने अपनी 12वीं सेंट एन्स, मेरेडपल्ली, हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा (आईसीएसई बोर्ड) में प्रथम स्थान हासिल किया था. Read More :Haryana News : हरियाणा में इस गांव के जोहड़ क खुदाई में मिली 1200 साल पुरानी ईंटें, दूर दूर से देखने के लिए आ रहे लोग इसके बाद उन्होंने सैंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमेन से बीकॉम किया. स्मित आईएएस एग्जाम के पहले प्रयास में नाकाम रही थीं. 2000 में उन्होंने दूसरी बार एग्जाम दिया. इस बार उन्होंने ना सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि चौथी रैंक भी हासिल की. 23 साल की उम्र में ही उन्हें ये कामयाबी मिली. स्मिता ने इसके बाद तेलंगाना कैडर के आईएएस की ट्रेनिंग ली. वह चितूर में सब-कलेक्टर रहीं. इसके अलावा वह कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर,वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर रही हैं. स्मिता की तैनाती जहां-जहां हुई, लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली। उनकी इमेज जनता की अधिकारी वाली बन गई है। अपने कार्य के दौरान स्मिता सभरवाल को कई बडी-बडी जिम्मेदारी सं•ााली हैं। स्मिता सभरवाल को तेलगाना राज्य में किए सुधारों के लिए जाना जाता है। वह मुख्यमंत्री कार्यालाय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी भी हैं। वर्तमान में तेलंगाने के सीएम सचिव हैं। वह सचिव ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग और मिशन भगीरथ के रूप में संभालती हैं।