IAS Success Story :स्टेशन पर करता था कुली का काम, बेटी के सपने को पूरा करने के लिए बना IAS
Dec 26, 2023, 11:12 IST
UPSC Success Story : माता-पति अपने बच्चों को सुख-सुविधाएं देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। और अपने सपनों का भी त्याग का देते हैं। लेकिन इस पिता ने अपनी बेटी के अच्छे जीवन के लिए जो रास्ता चुना है उस पर कम ही लोग चल पाते हैं। आइए जानते है उनकी सफलता के बारें में। Dainik Haryana News, Success Story (New Delhi):जीवन में सफल होने के लिए अपने रास्ते खुद ही चुनने पडते हैं। मिंजल तक पहुंचने के लिए सफर कितना ही मुसिकल क्यों न हो, मजबूत इच्छा के साथ उसे तय करते ही रहना चाहिए। एक कुली की यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को प्रेरित कर सकता है। Read Also :Big Breaking : नशे में धूत ASI ने चलाई 28 गोलियां, पकड़ना पड़ा ऐसे केरल में एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर काम करने वाला कुली श्रीनाथ ने अपनी बेटी के जीवन को अच्छा बनाने के लिए अपना पूरा जीवन बदल दिया। इस दौरान में उनको बहुत मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा। पर वो ही मुसबित का सामना कर पढ़ी की औा आईएएस अधिकारी बनें।