IAS Success Story : राजस्थान की इस लड़की ने सबसे कम उम्र में रचा इतिहास बन गई IAS
Dec 29, 2023, 12:59 IST
Swati Meena Success Story : यूपीएससी की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों बच्चें यूपीएससी की इस परीक्षा को देते है लेकिन कुछ ही छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। आज हम आपको सबसे कम उम्र की आईएएस स्वाति मीणा के बारें में आइए जानते है उनकी सफलता की कहानी। Danik Haryana News, UPSC Success Story (New Delhi) : राजस्थान की स्वाति मीणा 22 साल की उम्र में एक आईएएस अधिकारी बन गई स्वाति मीणा अपने बेच में सबसे कम उम्र का आईएएस अधिकरी बनने वाली लड़की थी। आईएएस स्वाति मीणा का जन्म राजस्थान में हुआ था और उन्हें अजमेर जिले अपनी पढ़ाई पूरी की। स्वाति मीणा की मां चाहती थी कि वह एक डॉक्टर बने स्वाति मीणा को डॉक्टर बनने में कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन स्वाति मीणा का सपना एक आईएएस अधिकारी का था। Read Also :NZ vs BAN 2nd T20 Live: न्यूजीलैंड को मात देने के लिए फिर से उतरेगा बांग्लादेश तो कीवी लेंगे हार का बदला