{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: खुबसूरती में बॉलीवुड की एक्टरस को भी फैल करती है ये IAS अफसर

 
Success Story: देश में बहुत से युवा नौकरी की तैयारी करने में लगे हैं, सभी के सपने अलग-अलग हैं। अपने सपनों को पुरा करने के लिए यूवा दिन रात मेहनत कर अपने घर परिवार से दूर रहते है। अच्छी नौकरी पाने की इच्छा हर कोई रखता है। लेकिन इसमें सफलता कुछ को ही मिल पाती है। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(चंडीगढ़): हर साल UPSC की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हजारों लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा का हिस्सा रहते हैं। हर किसी को सफलता मिल नहीं पाती, लेकिन कुछ युवा देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास कर पहले ही प्रयास में सफलता पा लेते हैं। ऐसी कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसने 10 महीने कड़ी मेहनत कर अपने सपने को पुरा किया। हम बात कर रहे हैं एश्वर्या श्योरण(IAS Aishwarya Sheoran )की, जो एक सफल माडल थी। Read Also: UPI New Update: अब खाते में पैसे के भी कर सकेंगे पेमेंट, आ गया UPI का नया रूल साल 2018 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम करने वाली एश्वर्या साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रही। साल 1997 में राजस्थान के चूरू में जन्मी एश्वर्या श्योरण दिल्ली में पली बढ़ी। एश्वर्या शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। 12 वीं में 97.5% अंक पाकर एश्वर्या (IAS Aishwarya Sheoran )ने स्कूल में टाप किया। इसके बाद B.Com किया। इसके बाद एश्वर्या ने माडल बनने का रास्ता चुना। 6 फुट 1 इंच की एश्वर्या ने माडलिंग में भी अच्छी खासी सफलता पा ली थी। लेकिन साल 2018 में उनका मन बदल गया और वो UPSC की तैयारी करने लगा। Read Also: Chanakya Niti : पैसे से भरी रहती है जेब हर काम में सफल होते हैं यह लोग 10 महीने की कड़ी मेहनत के बाद एश्वर्या (IAS Aishwarya Sheoran )ने UPSC की परीक्षा में हिस्सा लिया और पहले ही प्रयास में UPSC की कठिन परिक्षा को पास कर आल इंडिया रैंक 93 हांसिल कर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया।