IAS Success Story: जानिए कौन है, IAS प्रेम प्रकाश मीणा क्यों कहा जाता है लोगों का मसीहा
Feb 2, 2023, 18:49 IST
Dainik Haryana News: IAS Succes Story: IAS नाम सुनकर ही रोंगटे खडे हो जाते हैं। आईएएस (IAS) बनना हर किसी का सपना होता है, लेकिन यह बोलने जितना आसान काम नही है। इसमें सफलता किसी.. किसी को मिल पाती है। आईए जानते है एक ऐसे ही IAS अफसर की कहानी, जिसका नाम है प्रेम प्रकाश मीणा(Prem Prakash Meena ) मीणा नें कई देशों में काम किया, मीणा ने कई देशों में इंटरनेशनल ऑयल व गैस कं पनियों में काम किया। Read Also: Update : 100, 200, 500 रूपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी जानकरी मीणा ने जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एम-टेक की पढ़ाई की.2015 में मीणा इंडिया वापस आऐ, और यूपीएससी की तैयारी में जुट गये। पहली बार में ही उनहोंने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर ली। तथा आयकर अधिकारी के रूप में चुने गऐ। Read Also: Cricket News: अब पाकिस्तान की टीम का चयन करेगा ये खिलाड़ी लेकिन उनहोने रू कने का नाम नही लिया, और एक प्रयास किया जिसमें ऑल इंडिया रैंक में 102 वां स्थान प्राप्त किया। मीणा को उतर प्रदेश कैडर के लिए चुना गया। बस्ती की एक तहसील में मीणा नें ट्रेनिंग पुरी की, इसके बाद उन्हे हाथरस जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट(J oint Magistrate) के रूप में चुना गया। फिर इनका तबादला यूपी के चंदौली जिले में हुआ। प्रेम प्रकाश मीणा ने एक अभियान न्याय आपके दवारा चलाया, जिससे लोगों की समस्या का समाधान जल्दी से हो सके। इस अभियान में मीणा मौके पर जाकर मामले की जांच करते और वहीं उसका निपटारा करते। प्रेम प्रकाश मीणा ईमानदारी की मुरत है। वो लगातार सोशल मिडिया पर यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को जानकारी देते रहते हैं। इन कारणों से उन्हे लोगों का मसीहा कहा जाता है.