IAS Success Story: जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना कर बन गया गरीब किसान का बेटा आईएएस अफसर
Apr 12, 2023, 14:06 IST
Success Story: हर युवा अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए अच्छी नौकारी पाने की इच्छा रखता है।IAS तथा IPS जैसे पद को पाने के लिए बहुत से युवा अपने घर परिवार से दुर रहकर दिन रात एक कर UPSC की तैयार करते हैं। Dainik Haryana News: UPSC Success Story: UPSC हर साल इन युवाओं को अफसर बनने का मौका देता है। लाखों की संख्या में युवा इसमें भाग लेते हैं। लेकिन सफलता हर किसी के हाथ नहीं लगती। कुछ को ही सफलता मिल पाती है। यह भी कोई जरूरी नहीं की अमीर घरों के बच्चे ही अफसर बन सकते हैं। बहुत से ऐसे IAS अफसर हैं। जिसने बच्पन में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करके अपनी मेहनत और लगन से IAS के पद को पाया है। आज हम आपके लिए एक एसे ही युवा की कहानी लेकर आए हैं, जिसने जीवन में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया। लेकिन हार नहीं मानी और IAS अफसर बनकर ही दम लिया। Read Aso:Success Story: 2 भाई इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ तकनीकी खेती कर कमा रहे लाखों रूपये महीना हम बात कर रहे हैं M शिवगुरू प्रभाकरन(IAS M Sivaguru Prabhakaran)की, शिवगुरू के पिता शराब की लत से मजबुर थे। जिसके कारण परिवार को घर का खर्च चलाने में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शिवगुरू की मां और बहन को घर का खर्च चलाने के लिए दिन में खेतों में काम करना पड़ता था, तथा रात को टोकरियां बनाने का काम करना पड़ता था। अपने घर के हालात देख शिवगुरू नें कड़ी मेहनत कर कुछ बनने की ठान ली। आरंभीक पढ़ाई करने के बाद शिवगुरू (IAS Sivaguru Prabhakaran)नें वेल्लोर के थंथई पेरियार सरकारी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद शिवगुरू नें एम टेक की पढ़ाई पुरी की। इस दौरान उनका दाखिला आईआईटी में भी हो गया। अपना खर्च चलाने के लिए शिवगुरू नें पार्ट टाईम जाब भी करनी पड़ी। Read Aso:Sim Card New Rule: सिम कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, आ गया नया रूल, पुरानी सिम होगी बंद! इस बीच शिवगुरू(IAS M Sivaguru Prabhakaran) नें UPSC की तैयारी करना शुरू कर दिया। शिवगुरू अपने पहले 3 प्रयास में सफल ना हो सके । लेकिन शिवगुरू नें ठान ली थी की वो IAS बनकर ही दम लेगा, और साल 2014 में अनकी ये जिद काम आई। शिवगुरू नें अपने चौथे प्रयास में सफलता को पा लिया। इस बार उनकी जिद के आगे किस्मत नें हार मान ली और शिवगुरू AIR 101 लाकर IAS अफसर बन गए। शिवगुरू (IAS M Sivaguru Prabhakaran)नें अपने परिवार अपने भाई बहन के लिए वो कर दिखाया जिसे करने में बहुत ही कम लोग सफल हो पाते हैं। शिवगुरू के IAS बनने के बाद उनके परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आज शिवगुरू IAS के पद पर देश को अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।