{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story: हिन्दी मिडियम से पढ़ाई की आगे चला बन गया IAS अफसर

 
Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है। देश का हर एक युवा IAS, IPS बनने का सपना देखता है। हर एक युवा का पहला सपना IAS बनने का होता है। बहुत से युवा इसके लिए दिन रात मेहनत करते है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): UPSC हर साल IAS बनने के लिए परीक्षा लेता है। हजारों लाखों की संख्या मे युवा इस परीक्षा का हिस्सा रहते हैं। कुछ को इसमे पहले ही प्रयास मे सफलता मिल जाती है तो कुछ को कई साल लग जाते हैं। ऐसी ही कहानी है गोरखपुर के रहने वाले गौरव त्रिपाठी(IAS Gaurav Tripathi)की है। Read Also: Income Tax : टैक्स भरने वाले अभी जान लें ये जरूरी बात, वरना हो सकता है नुकसान गौरव ने अपनी शुरूआती पढ़ाई हिन्दी मिडियम से की 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई कर अपनी सफलता की और कदत बढ़ाना शुरू कर दिया। 26 साल की छोटी सी उर्म मे ही देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को 3 बार पास कर इंटरवयू तक जा पहुंचे। लेकिन कम रैंक की वजह से जाइनिंग नही किया। गौरव ने दो बार UPSC की परीक्षा पास किया। लेकिन अच्छ पोस्ट ना मिलने से ज्वाईन नहीं किया। गौरव की इस सफलता मे उनकी गर्लफ्रैंड़ की भी अहम योगदान रहा। Read Also: Investment Idea : अमीर लोग पैसा कमाने के लिए अपनाते हैं ये टिप्स, आप भी करें ये काम गौरव ने इंजिनियर की पढ़ाई करने के साथ UPSC की तैयारी शुरू कर दी। गौरव ने 26 साल की उर्म मे ही 3 बार UPSC को पास कर दिया। साल 2022 मे गौरव के UPSC की परीक्षा का रिजल्ट आया और इस बार गौरव की AIR 226 आई। गौरव को IAS के पद के लिए चुना गया। इस बार गौरव ने अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया। गौरव सोशल मिडिया पर का भी एक्टिव रहते हैं।