Indian Railway Recruitment 2023 : रेलवे ने 1104 पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं भर्ती में कैसे करें आवेदन।
Dainik Haryana News,Indian Railway 2023 Vacancy(ब्यूरो): उत्तर पूर्वी रेलवे ने 1104 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। देश के युवा इस भर्ती के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। भर्ती में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और फाइनेंस जैसे अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई है।
READ ALSO :High Speed Internet : इनते जिलों के 6207 गांव में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी हरियाणा सरकार चेक करें पोस्ट की डिटेल?
ङ्म यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर: 411 पद ङ्म कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं: 155 पद ङ्म यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर: 151 पद ङ्म डीजल शेड/गोण्डा: 90 पद ङ्म कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद ङ्म कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर: 64 पद ङ्म सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद ङ्म डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद ङ्म ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification) :
भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो 10वीं पास इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं की आयु 15 से 24 साल होनी चाहिए। भर्ती में चयन मेरिट लिस्ट के हिसाब से किया जाएगा और मेरिट तैयार करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा दोनों के अंकों को मिलाकर प्रतिशत को निकाला जाएगा।
READ MORE :Haryana News : हरियाणा वासियों को मिली 14 नई परियोजनाओं को मंजूरी इतनी होगी सेलरी :
अगर आप पोस्ट के लिए चयनित होते हैं तो हर महीने 10 हजार से लेकर 14 हजार रूपये तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर पूर्वी रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद वहां पर कुछ कागजात मांगे जाएंगे जैसे, आईटीआई प्रमाणपत्र, मैट्रिक की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र आदि कागजात को दर्ज करना होगा। आवेदन के लिए आरक्षित परिवारों को कोई शुल्क नहीं देना है और बाकि को 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी।