{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPS Amitabh Yash Success Story: इस दबंग आईपीएस अफसर के डर से आतंक कांपता है थर-थर

 
Success Story: हर साल UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा का आयोजन करती है। जिसमें लाखों की संख्या में युवा दिन रात मेहनत अपने सपने को पुरा करने के लिए भाग लेते हैं। इनमें से कुछ को ही सफलता हाथ लगती है। अधिकारी बनने के बाद कुछ ऐसे अफसर होते हैं, जो अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं।   Dainik Haryana News: IPS Success Story: उनमें से एक हैं बिहार के आरा जिले के छोटे से गांव सासाराम के रहने वाले IPS अफसर अमिताभ यश(IPS Amitabh Yash)। जो अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। IIT की पढ़ाई पूरी करने के बाद यश देश सेवा करने के लिए UPSC की तैयारी करने लगे।   तथा उनका ये सपना साल 1996 में पुरा हुआ । अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash)की बतौर IPS यूपी कैडर में नियुक्ति हुई। यश IPS तथा SSP के पद पर रहकर कई जिलों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं। अमिताभ यश अपने गांव सासाराम से जुड़े रहते हैं। Read Also: Assad’s Encounter Latest News: सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति और आईपीएस अमिताभ यश के आगे यूपी में आतंक कांपे थर-थर! वो समय-समय पर गांव का दौरा करते रहते हैं। गांव में उनका बड़ा ही सम्मान किया जाता है। गांव वालों का कहना है कि वो अपने इस दबंग अफसर पर गर्व करते हैं। साल 2017 में अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash)को STF में SP के पद के लिए चुना गया तथा   इसके बाद IG और इस समय अमिताभ यश STF के ADG के पद पर कार्यरत हैं। इनके डर से अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। Read Also: 8th Pay Commission को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सैलरी में होगा इतना इजाफा पहले मशहूर गैंगसटरस विकाश दुबे का एनकाउन्टर और अब झांसी में शूटर गुलाम मोहम्मद और अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउन्टर ( Encounter of Asad, son of Atiq Ahmed and shooter Ghulam Mohammad in Jhansi) के बाद काफी चर्चा में आ गए हैं। अमिताभ यश के डर से बड़े-बड़े अपराधी भी खोंप खाये हैं। अपनी दबंगई के लिए ये IPS अफसर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।