{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPS Success Story: नाशा की नौकरी छोड़,चुनी IPS की नौकरी जानें सफलता की कहानी

 
Success Story: अफसर बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई इसका सपना देखता है। वर्दी हो उस पर स्टार लगे हों लाल बत्ती वाली गाड़ी हो। लेकिन ये काम सोचने जितना आसान नहीं है। इसके लिए आपको देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ता है। हर साल बहुत से युवा अफसर बनने के लिए UPSCकी परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। UPSC को पास करने के लिए बहुत से त्याग करने पड़ते हैं। कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस नौकरी को पाने के लिए लोग बड़ी से बड़ी नौकरी तक को छोड़ देते हैं।     Dainik Haryana News: UPSC Sucess Story: आज हम आपको एक एसी ही IPS की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने IPS की नौकरी पाने के लिए लाखों के जॉब आफर को ठुकरा दिया। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड़ के अल्मोडा की रहने वाली तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) की।     तृप्ति नें बचपन से ही IPS बनने का सपना देखा था। जब तृप्ति 9 वीं कक्षा में थी। तो उनकी मुलाकात भाग्यवस भारत के राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम ( President Dr. Abdul Kalam) से हो गई थी। उन्होंनें तृप्ति को एक हाथ से लिखित एक पत्र दिया। जिसमें लिखी प्रेरणा दायक बातों से तृप्ति प्रभावित हुई और जीवन में कुछ करने की ठान ली।   Read Also: One Plus ने लॉन्च किया दमदार 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी   केंद्रय विद्यालय से 12 वीं पढ़ाई करने के बाद तृप्ति नें मैकेनिकल से इंजिकनयरिंग की पढ़ाई की। तृप्ति के IPS बनने तक का सफर बड़ा ही मजेदार रहा। IPS बनने तक तृप्ति नें 5 से 6 नौकरियों का त्याग किया।     वो तो उसी सपने को मन में बसा कर चल रही थी जो उसने 9 वीं कक्षा में देखा था। लाखों की नौकरी को अपनेIPS बनने के सपने के लिए ठुकरा दिया। कड़ी मेहनत कर अपने सपने को पाने के लिए तृप्ति नें साल 2013 में UPSC की परीक्षा में भाग लिया   Read Also: Bank Update : आज ही निपटा लें सारे बैंक के काम, कल पूरे देश में रहेंगे बैंक बंद, जानें कारण?   और अपने पहले ही प्रयास में तृप्ति(IPS Tripti Bhatt) नें वो पा लिया। जिसका सपना वो बचपन से देखते आ रही थी। UPSC की परीक्षा में AIR 165 लाकर तृप्ति IPS अफसर बनने में सफल रही।