{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPS Success Story: पहली बार में ही बिना कोचिंग के UPSC पास कर बनी IPS अफसर

 
Success Story: हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल जाता है। चाहे वो खेल हो यां फिर पढ़ाई। हर क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसी ही एक युवा प्रतिभा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने पहले ही प्रयास ने UPSC जैसी कठिन परिक्षा को पास कर अपने IPS बनने के सपने को पुरा कर दिखाया। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(नई दिल्ली): हर साल भारत में UPSC परिक्षा का आयोजन होता है और इसमें लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सफल होकर लौटते हैं तो कुछ निराशा लेकर वापसी करते हैं। UPSC जैसी कठिन परीक्षा का भी कुछ युवा अपने पहले ही प्रयास में पास कर जाते हैं और अपने सपने को पुरा करते हैं, ऐसा ही कर दिखाया ओडिसा की रहने वाली IPS काम्या मिश्रा(IPS Kamya Mishra) ने।

Read Also: Haryana : हरियाणा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, इन जिलों से होकर गुजरेगा

काम्या शुरू ही पढ़ाई में तेज थी और 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा में टाप किया था। इसके बाद दिल्ली में ग्रेजुएशन करने के लिए श्री राम कालेज में दाखिला लिया। काम्या ने वहीं से मन बना लिया कि वो UPSC की तैयारी करेंगी। काम्या ने अपनी तैयारी करनी शुरू की और बस सफलता उनसे एक कदम दुर ही खड़ी थी। काम्या (IPS Kamya Mishra)ने अपना पहला प्रयास साल 2019 में किया और आल इंडिया 172 रैंक लाकर वो IPS पद के लिए चुनी गई। 22 वर्ष की उम्र में ही काम्या ने ये कारनामा कर दिखाया । शुरूआत में उन्हे हिमाचल कैडर मिला फिर बाद में बिहार कैडर ट्रांसफर कर दिया गया। Read Also: Today Weather Update: 19 नवंबर से देने वाली है बारिश दस्तक, तेज हवा के साथ बिजली की गर्जन देगी दस्तक

IPS अफसर से की शादी

काम्या ने 2021 बैच के IPS अफसर अवधेश सरोज (IPS officer Avadhesh Saroj)के साथ उदयपुर में शादी रचाई।