{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Medical Studies : मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चे जरूर जान लें नया अपडेट

 
Medical Studies Update :  अगर आप भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ते जाएं। मेडिकल के बच्चों के लिए जरूरी अपडेट सामने आ रही है। आईए खबर में जानते हैं इसकी पूरी डिटेल। Dainik Haryana News :#Medical Studies Latest Update (नई दिल्ली) : जो भी बच्चा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है या करने की सोच रहा है उसको अब मेडिकल प्रैक्टिस या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए MBBS छात्रों को NMC की परीक्षा को पास करना होगा। उसे पास किए बिना आप मेडिकल की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते हैं। इस परीक्षा को 2020 बैच पर लागू किया गया है। यानी जो भी उम्मीदवार अब मेडिकल की पढ़ाई करेगा उसको ये परीक्षा देनी ही होगी। READ ALSO :Seema Haider and Sachin Case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को कोर्ट से राहत अब कोई भी MBBS करने के बाद MD और MS नहीं कर पाएंगे।इसके अलावा जो भी बच्चे विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई करके डिग्री लेते हैं उनको भी इस परीक्षा को देना होगा वो भी बिना इस परीक्षा के प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया( Union Health Minister Mansukh Mandaviya) का कहना है कि ये परीक्षा 2020 बैच के बच्चों पर लागू होगी उससे पहले वालों पर नहीं। READ MORE :Jyoti maurya case:ज्योति मौर्य केस में मनीष दुबे नें तोड़ी चुप्पी मनसुख जी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( All India Institute of Medical Sciences) रायपुर में उद्घाटन कर रहे थे इस दौरान उन्होंनें एक छात्र से बात करी और कहा गया के ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे बच्चों में भ्रम पैदा हो। NMC की और से निर्देश जारी किया गया है कि नेशनल एगिटट टेस्ट काॅमन ऐंट्रेस टेस्ट( national entrance test is a common entrance test) है। जो सभी को देना लोगा। यह फाइनल इयर के बच्चों के लिए एक लाइसेंसधारी परीक्षा है।