{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PNB में इतने पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं वाले कर सकेंगे आवेदन!

 
PNB Bank : आवेदन करने के लिए बैंक आपसे कुछ कागजात भी मांगता है जो आपको जानकारी देनी होती है। जैसे, 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, गे्रजुएशन की सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र,हाफ कलर फोटो, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आपके साइन आदि। इनके सब कागजात को आप जमा कराएं और आवेदन कर सकते हैं।   Dainik Haryana News : Punjab National Bank Recruitment 2023 : बैंक की नौकरी बेहद ही खास नौकरी होती है। अगर आप भी इस नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके पास एक सुनहरा मौका है। जानकारी मिल रही है कि पंजाब नेशनल बैंक( Punjab National Bank Recruitment) में विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है। इसके लिए 10वीं और 12वीं के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि आवेदन करने के लिए आपको कौन से दस्तावेज की जरूत होगी और कौन से पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन जारी हुए हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। READ MORE : Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 80 एक पर फैली 25 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा पीला पंजा

इस दिन से कर सकते हैं आवेदन :

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने में आवेदन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक आवेदन करने के बारे में कोई डेट फिक्स नहीं हुई है। पर उम्मीद है कि जल्द ही शुरू होंगे। इसलिए ही आपको अपनी तैयारी में कोई भी कमी नहीं करनी है।

आवेदन के लिए किन कागजात की होगी जरूत :

आवेदन करने के लिए बैंक आपसे कुछ कागजात भी मांगता है जो आपको जानकारी देनी होती है। जैसे, 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट(10 th, 12th certificate), पैन कार्ड(PAN Card), आधार कार्ड(Aadhar Card), जाति प्रमाण पत्र( caste certificate), गे्रजुएशन की सर्टिफिकेट( graduation certificate), निवास प्रमाण पत्र( Address proof),हाफ कलर फोटो, फोन नंबर, ईमेल आईडी( email id), आपके साइन आदि। इनके सब कागजात को आप जमा कराएं और आवेदन कर सकते हैं। READ ALSO : Post Office की धाकड़ स्कीम, हर रोज 6 रूपये के निवेश में चमकाएं अपने बच्चे का भविष्य

कितनी हो आयु :

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में क्लार्क और चपरासी भर्ती( Clerk and Peon Recruitment in Punjab National Bank) होना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ आयु भी निर्धारित की गई है जिसके बिना आप कोई आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपकी आयु 18 साल से 25 सालों तक होनी चाहिए। वहीं, कैटेगरी के हिसाब से आपको आयु में छूट भी दी जाती है। अगर आप ओबीसी(OBC) वर्ग से हैं तो आपको 3 साल की छूट मिलेगी। एससी(SC) और एसटी(ST) वर्ग के लिए 5 सालों की छूट दी गई हैं। वहीं, अगर आप एक्ससर्विसमेन(Exservicemen) हैं तो आपको 10 साल की छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस नौकरी को पाकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो तैयारी रखिए और भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फोलो करें।