{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Real Tiger Biography: असल में कौन था टाइगर जिस पर बन चुकी हैं 3 फिल्म सीरीज

 
Raw Agent Ravindra Kaushik Biography: सलमान खान की टाइगर जब साल 2012 में आई थी तो फिल्म ने आते ही बड़ा धमाका कर दिया था। टाइगर फिल्म में सलमान खान एक Raw एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर है। ये कहानी एक असली एजेंट की है। पुरी जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे साथ(Real Tiger Biography)। Dainik Haryana News: Tiger Movies Real Hero Story(ब्यूरो): एक था टाइगर फिल्म 2012 में आई थी, इसके बाद टाइगर जिंदा है और अब आ चुकी है टाइगर 3 जो जमकर कमाई कर रही है। पहले तीन दिन के अंदर ही टाइगर 3 ने 127 करोड़ की कमाई करली।

कौन था टाइगर

जिसपर ये 3 फिल्में बन चुकी हैं वो Raw एजेंट रवींद्र कौशिक पर बनी हैं। रवींद्र कौशिक जो Raw के सबसे मसहूर एजेंटों में से एक थे। रवींद्र कौशिक का जन्म एक एयरफोरस आफिसर के घर में हुआ था। रवींद्र कौशिक बचपन से ही फिल्मी दुनिया में खोए रहते थे। वो थिएटर के काफी शौकिन थे। यहीं से एक इंटेलिजेंस आफिसर की नजर रवींद्र पर पड़ी और यहीं से उनके जासूस बनने की कहानी शुरू होती है। 2 साल चुपके से रविन्द्र को एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी गई। जहां उनको हर वो गुर सिखाया गया जो उनको बेहतर ऐजेंट बनाता है। Read Also: Business Idea: बिना पैसे लगाए ही करें मोटी कमाई, दूसरों के निवेश से ही कर सकते हैं कमाई उर्दू भाषा में उनको सक्षम बनाया गया, मुस्लिम किस तरह रहते हैं वो तौर तरीके सिखाए गए और फिर तैयार हुआ एक बेहतर Raw एजेंट। रवींद्र कौशिक को इसके बाद भेजा गया पाकिस्तान, जहां कराची यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और ग्रेजुएट हुए। पाकिस्तान में वो नवी अहमद शकीर कहलाए। इसके बाद रवीन्द्र कौशिक पाकिस्तान आर्मी में भर्ती हुए। रवींद्र कौशिक ने अपना नाम इतना बढ़ाया कि वो पाकिस्तान आर्मी में मेजर तक बन गए थे। वहीं पर उनहोंने एक लड़की से शादी करली। लेकिन पता नहीं किसकी वजह से एक दिन रवींद्र कौशिक पकड़े गए। Read Also: Viral News : इस देश में जेल में किताबे पढ़ने कम हो जाती है सजा, जानें कौन सा है वो देश इसके बाद उनको जेल में डाल दिया गया और पाकिस्तान के ज़ुल्मों को सहते हुए रवींद्र कौशिक ने अपनी आखिरी सांस ली। रवींद्र कौशिक ने भारत को बहुत से हमलों से बचाया, खुफिया जानकारी भारत को भेज बहुत से बड़े हमलों से बचाया। ये थी भारत के जासूस रवींद्र कौशिक की कहानी।