{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Salary Increase In 2023 : साल 2023 में इन लोगों की बढ़ेंगी सैलरी

 
Salary Increase : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल तीन सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी में इजाफा होने जा रहा है। सबसे पहले ई- काॅमर्स सेक्टर में 12.5 प्रतिशत सैलरी में इजाफा होगा जो सभी सेक्टर से ज्यादा है। उसके बाद प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में जो 11,9 प्रतिशत होगी। Dainik Haryana News : Salary Hike (ब्यूरो) :  साल का वित्त वर्ष शुरू हो गया है। ये समय सभी कंपनियों और कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों की परफार्मेंस का मुल्यांकन करते हैं, और उसी के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में बढोंतरी की जाती है। इसी दौरान कर्मचारियों की छंटनी भी की जाती है। हाल ही में एक रिपोर्ट से सुचना मिल रही है कि साल 2023 में सैलरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होने जा रही है। आंकड़ों की माने तो 10.2 प्रतिशत इजाफा सैलरी में देखने को मिल सकता है। आईए खबर में जानते हैं किस सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ने की उम्मीद है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। READ ALSO : School Time Change : गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव, चेक करें ताजा अपडेट

इस सेक्टर में बढ़ेगी सबसे अधिक सैलरी

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल तीन सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी में इजाफा होने जा रहा है। सबसे पहले ई- काॅमर्स सेक्टर( e-commerce sector) में 12.5 प्रतिशत सैलरी में इजाफा होगा जो सभी सेक्टर से ज्यादा है। उसके बाद प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में जो 11,9 प्रतिशत होगी। READ MORE : Urfi Javed: उर्फी जावेद ने पहना कुछ ऐसा, जिसे देखने वालों को ही करनी पड़ी नजर नीची! तीसरा और आखिरी सेक्टर आईटी सेक्टर( IT sector) जो ग्लोबल छंटनी कर रहा है। उसमें 10.8 प्रतिशत वेतन में इजाफा होगा। इस समय की बात की जाए तो डिजिटल वर्क और टेक्नोलॉजी( digital work and technology) पर ज्यादा काम होने की वजह से इन सेक्टर में कर्मचारियों की ज्यादा मांग हो रही है। इसलिए आपको यही चीज सीख अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहिए। आंकड़ों से पता चला है कि इस साल टेक्निकल स्किल( technical skills), एआई(AI), एम एल(ML) और क्लाउड कंप्यूटर( cloud computer) की ज्यादातर मांग देखने को मिलेगी इस साल डिजिटल सेवा( digital service), ई- काॅमर्स, दूर संचार, शैक्षिक संस्थान, अक्षय उर्जा, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी( financial technology) आदि में सबसे अधिक नौकरी के राह और ऑप्शन आपको मिलेंगे। इन्हीं सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।