{"vars":{"id": "112803:4780"}}

SDM Success Story: पिता चलाते थे करियाना स्टोर जॉइंट फैमली में रहकर बेटी ने की तैयारी और बन गई एसडीएम

 
Success Story: देश का हर एक युवा एक अच्छी नौकरी पाने की इच्छा रखता है। बहुत से युवा UPSC  की तैयारी करते हैं, साथ में वो बीच बीच में और भी एग्जाम देते रहते हैं। आज हम एक ऐसी ही युवा की कहानी आपके सामने लेकर आऐ हैं, जिसने 30 से 40 लोगों के संयुक्त परिवार के बीच रहकर UPPCSको के्रक कर लिया। यह काम इतना आसान नहीं होता। लेकिन यह काम इस युवा ने कर दिखाया।   Dainik Haryana News: #UPPCS Success Story: हम बात कर रहे हैं लखनऊ के अलीगंज की रहने वाली सल्तनत परवीन(SDM Sultanat Parveen)की। सल्तनत अपनी 30 से भी ज्यादा मेंबर की जॉइंट फैमली का हिस्सा है। उनकी फैमली मिडल क्लास फैमली है। सल्तनत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अलीगंज में ही की तथा लखनऊ के एक कालेज से B.Tech  किया।   इसके बाद सल्तनत ने UPPCS की परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की। लगातार सल्तनत ने 3 बार UPPCS की परीक्षा दी जिसमें वा असफल रही। सल्तनत के जीवन में कई मौके ऐसे आऐ जब उनकी हिम्मत ज्वाब दे गई। लोगों के ताने भी सुन्ने को मिले। Read Also: Cyber Crime: अगर मोबाइल फोन में दिखें ये संकेत तो तुरंत समझ जाना, आपका फोन हैक हो चुका है लेकिन मां बाप ने कभी सल्तनत को हार नहीं मानने दी। और सल्तनत एक बार फिर से अपने सपनों को पुरा करने के लिए तैयारी में लग गई। सल्तनत के माता पिता को अपनी बेटी पर भरोसा था कि उनकी बेटी एक दिन अफसर जरूर बनेगी।   सल्तनत ने एक बार और प्रयास किया और अपने चौथे प्रयास में सल्तनत ने UPPCS  में Rank  6 लाकर अपना और अपने मां बाप का सपना पुरा किया। सल्तनत अपनी जॉइंट फैमली को भी इस बात का श्रैय देती है। सल्तनत ने SDM बनकर आपने माता पिता के साथ साथ अपने पुरे संयुक्त परिवार को भी नाम रोशन किया। Read Also: Old Pension Scheme Update : सरकार का बड़ा फैसला, इन दिन ये लागू होगी पुरानी पेंशन! सल्तनत अपने माता पिता की इकलौती बेटी है। सल्तनत ने अपने 7 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2022 में अपने सपने को पुरा किया। और मां बाप के भरोसे पर खरी उतरी।