{"vars":{"id": "112803:4780"}}

SDM Success Story: एक साथ पास की दो बड़ी परिक्षा, SDM बन लिखी सफलता की कहानी

 
Success Story: एक बार इंसान जीस काम को करने की ठान ले तो फिर उसे पिछे नहीं हटना चाहिए। आप बस मेहनत करते रहो फल की चींता मत करो, समय आने पर वो अपने आप मिल जाएगा। ऐसी ही एक युवा के सफलता की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसने पहले एक्साइज अफसर की परीक्षा पास की और फिर कुछ दिन बाद PCS में टाप कर SDM बनी। Dainik Haryana News: PCS Success Story(नई दिल्ली): हम आपके लिए रश्मि यादव के सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो युवाओं को प्रेरणा से भर देती है। SDM रश्मि यादव (SDM Rashmi Yadav)उतर प्रदेश के जौनपुर में बदलापुर तहसील के छोटे से गांव सीड की रहने वाली हैं। रश्मि का सपना था की वो अफसर बने। हाई स्कूल से शुरूआती पढ़ाई करने के बाद रश्मि ने B.SC में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। रश्मि ने अपने मामा के यहाँ प्रयागराज में रहकर अपनी पढ़ाई शुरू की। अफसर बनने के लिए रश्मि दिन रात मेहनत करती थी और पढ़ाई में जुटी रहती थी। Read Also: Jagdeep Dhankar Mimicry Case: उपराष्ट्रपति का मजाक बनाने वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती हैं गिरफ्तारी रश्मि(SDM Rashmi Yadav) एक किसान परिवार से आती हैं, उनके पिता गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं। उनकी माता जी ANM नर्स हैं। इसके अलावा उनके दो भाई जो तैयारी कर रहे हैं। रश्मि ने बचपन से ही अफसर बनने का सपना पाला था और वो उसी सपने के साथ बड़ी हुई। रश्मि (SDM Rashmi Yadav)ने शुरूआती पढ़ाई पुरी करने के बाद जी जान से अपनी पढ़ाई शुरू करदी और वो UPPCS की तैयारी जमकर करने लगी। रश्मि को पहली सफलता 2021 में मिली, लेकिन इस बार भी उनका सपना अधुरा ही रह गया और वो कम रैंक के चलते SDM पद के लिए नहीं चुनी गई। उनका सिलेक्शन एक्साइज इंसपेकटर के लिए हुआ। Read Also: Hindi jokes: शुद्ध साकाहारी हरियाणवी चुटकुले रश्मि ने अपनी ड्यूटी जाइन करली और बस 2 दिन हुए थे के साल 2022 का नका PCS का रिजल्ट आया। इस बार रश्मि ने 26 वीं रैंक लाकर अपने SDM बनने के सपने को पुरा किया। परिक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रश्मि (SDM Rashmi Yadav)की कहानी एक प्रेरणा का स्रोत बनी ।