{"vars":{"id": "112803:4780"}}

SDM Success Story: फुल टाइम नौकरी करने साथ 8 घंटे रोजाना तैयारी कर बनी SDM जानें सफलता की कहानी

 
Success Story: हर कोई चाहता है की वो अफसर बने, अच्छी नौकरी पाए, लेकिन इसके लिए जो हिम्मत और मेहनत करनी पड़ती है इसमें बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं। आज आपके लिए ऐसी ही सफलता की कहानी लेकर आए हैं जिसने अपने सपने को पुरा करने के लिए कई साल तक मेहनत की बीच में कई नौकरियां भी छोड़ी और अंत में अपना SDM बनने का सपना पुरा किया। Dainik Haryana News SDM Bharti Gupta Success Story(नई दिल्ली): आज जिस हिसाब से कंपीटिशन चल रहा है D ग्रूप की नौकरी पाने के लिए ही पुरे के पुरे नंबर लेने पड़ते हैं तो SDM बनना तो बहुत बड़ी बात है। लेकिन ऐस कर दिखाया राजस्थान के करौली जिले के टोडभीम की रहने वाली भारती गुप्ता ने। शुरूआती पढ़ाई पुरी करने के बाद भारती ने इलेक्ट्रानिक से बीटेक करने के लिए जयपुर के एक कालेज में दाखिला लिया। साल 2016 में बीटेक के साथ भारती ने सिविल परीक्षा की तैयारी भी शुरू करदी थी। बी टेक के फाइनल साल में भारती को अच्छे जाब आफर मिले, लेकिन भारती ने सभी हे मना कर दिया और वो अपनी तैयारी में लगी रही। Read Also: Haryana Dial 112: डायल 112 पर आई छोटी बच्ची की शिकायत, पुलिस को ये नहीं समझ आया की वो हंसे यां कारवाई करे 21 साल की उम्र पुरी होने तक भारती ने SSC CGL की परीक्षा देने का फैसला लिया और भारती ने इस परीक्षा को लगातार 4 बार पास किया। भारतीय का सपना तो SDM बनने का था और इसी के लिए वह दिन रात मेहनत कर रही थी। पहली बार भारती ने RAS की परीक्षा दी और 371 रैंक के साथ परिक्षा को पास किया। इस बार भारती को उनका मनचाहा पद नहीं मिला। इसके बाद भारती ने ड्यूटी जाइन करली और अपने सपने को पुरा करने के लिए फिर से तैयारी करने लगी। भारती ने साल 2021 में फिर से RAS की परीक्षा दी और इस बार वो सफल हुई। Read Also: Haryana News: बीवी की खोज में आस्ट्रेलिया से भारत आया युवक, सच्चाई जान उड़े होश भारती ने 5 वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की और अपने एसडीएम बनने के सपने को पुरा किया। भारती ने इस सफर में 5 नौकरियां छोड़ी। उनकी कहानी युवाओं को प्रेरणा से भर देती हैं