{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market:खेल कूद की उम्र में खड़ा कर दिया करोड़ों का बिजनेस, जानें सफलता की कहानी

 
Success Story: जब कुछ करने की लगन मन में हो तो फिर सफलता में आने वाली सभी बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं। किस्मत भी बहादूरों का साथ देती है। आपने शेयर बाजार का नाम सुना होगा। इसने बहुत से लोगों को फर्स से अर्स पर पहुंचा दिया। Dainik Haryana News: #Share Market Success Story(ब्यूरो): आपने बहुत से ऐसे नाम सुने होंगे जिनकी किस्मत शेयर मार्केट ने चमका दी। जैसे राकेश झुनझुनवाला( Rakesh Jhunjhunwala) इसमें बहुत बड़ा नाम है। आज कल और भी नए नाम निकल कर सामने आ रहे हैं। इनमें से एक नाम है संकर्ष चंदा(Sankarsh Chanda)। संकर्ष हैदराबाद के रहने वाले हैं। 23 साल की उम्र में संकर्ष ने 100 करोड़ का करोबार खड़ा कर दिया। Read Also: Health Tips : करेले के साथ कभी ना करें इस चीज का सेवन, पड़ सकते हैं लेने के देने संकर्ष ने साल 2016 में पहली बार शेयर बाजार का रास्ता चुना और 2 हजार रूपये लगाए। तब उनकी उम्र 16 साल की थी। संकर्ष ने बताया की करीबन 2साल पहले शेयर बाजर मे 2 लाख के शेयर खरीदे और उन शेयर की कीमत 13 लाख रूपये हो गई। संकर्ष ने शेयर मार्कट के साथ साथ स्वोबोध इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड( Swabodh Infinity Investment Advisors Private Limited) नाम से फिनटेक स्टार्टअप की नींव रखी। इसके लिए संकर्ष ने साल 2017 में अपने 8 लाख के शेयर बेच दिए। संकर्ष ने बताया की उसने ग्राहम के एक लेख को पढ़कर शेयर मार्केट का रास्ता अपनाया था। Read Also: South Korea News: एक केले ने कर दिया 98 लाख का नुक्सान! आज संकर्ष की नेटवर्थ 100 करोड़ रूपये है। शेयर मार्कट से और भी बहुत से ऐसे नाम हैं जिसने अपनी किस्मत चमकाई है।