{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story : IAS टीना डाबी को मिलती है यह लग्जरी सुविधाएं

 
Success Tips : आईए जानते हैं आज टीना डाबी के बारे में जो है एक IAS अफसर है टीना डाबी राजस्थान कैडर की IAS अफसर है। और इस समय टीना राजस्थान के जैलेसमर की कलेक्टर है। वह इस जिले की 65वी कलेक्टर है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story  Tina Dabi (नई दिल्ली) : आज हम बात कर रहे हैं बहुत ही खास कलेक्टर की जिसका नाम है टीना डाबी ।एक कलेक्टर बनने के लिए सिर्फ UPSC का एग्जाम कलियर करना नही होता है उसके लिए यूपीएससी क्लियर करने के बाद भी कलेक्टर बनने के लिए कई साल लग जाते है। आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से और टीना डाबी की सुविधाओं के बारे मे। UPSC एग्जाम क्लियर करने के बाद सबसे पहले ट्रेनिंग होती है। इसके बाद कई विभागों पोस्टिंग होती है। उसके बाद बताया जाता है किस जिले का कलेक्टर बनाया जाएं। टीना डाबी 2015 बैच की IAS अफसर है। वह बैच की टॉपर रही थी। इस समय टीना डाबी राजस्थान के जैलेसमर जिला की कलेक्टर है वह इस जिले में 65वी कलेक्टर है आईए जानते हैं कि टीना को क्या क्या सुविधा प्रदान की गई है आईए जानते हैं इस बारे में। Read Also : 2 October : जानें 2 अक्टूबर को होने वाली घटनाओं के बारे में?i टीना डाबी की सैलरी। सैलरी की बात करें तो राजस्थान जिले में कलेक्टर की सैलरी 1.34 लाख से लेकर 1.45 लाख तक है। इससे पहले टीना डाबी फाइनेंस विभाग में तैनात थी। तब टीना डाबी की सैलरी 56100 रूपये दी जाती थी। और जब कोई अफसर कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर पहुंच जाता है तो उसे करीब 2,50,000 तक मासिक सैलरी दी जाती है। IAS में सबसे बड़ा पद का होता है और सबसे ज्यादा सैलरी इसको दी जाती है। मिलती है यह सुविधाएं। सुविधाओ की बात करे तो आईएएस अफसर को सैलरी के साथ साथ बहुत सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है जैसे आईएएस अफसर को कही जाने के लिए गाड़ी और उसको चलाने वाले की सुविधा इसके अलावा पोस्टिंग के दौरान कही जाना पड़े तो ट्रैवल अलाउंस के साथ घर की भी सुविधा दी जाती हैं। Read Also : Vastu Tips : गीता की यह बातें जो बना देंगी आपको सफल और भी सुविधाएं हैं जैसे एक अफसर को पे बैंड के हिसाब से अलग अलग सुविधाएं दी जाती हैं। एक आईएएस अफसर जाने सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA) , हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल , मेडिकल अलाउंस और कन्वेंशन अलाउंस दिए जाते हैं। इसके अलावा पे बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को हाउस, सिक्योरिटी के साथ साथ अन्य बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है।