{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story Of IPS : 300 एनकाउंटर कर बने बादशाह, कौन है ये IPS अफसर

 
Dainik Haryana News : Success Story Of Encounter Specialist : देश भी में UPSC की परीक्षा को सबसे कठीन माना माना जाता है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा को देने के लिए आते हैं और जो कड़ी मेहनत करता है वो अपने सपनों को पूरा कर जाता है।     जिसकी मेहनत में कमी रहे जाती है वो परीक्षा में रह जाता है और इस दौड़ में फिर से एक बार दौड़ता है और अपने सपनों को पूरा करता है। आपने सफलता की कहानी तो काफी सुची होंगी पर आज हम आपको एक ऐसे IPS अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जो 300 एनकाउंटर कर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।       इनको तीन बार पुलिस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। दरअसल, जिस अफसर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है प्रशांत कुमार(IPS Prashant Kumar), जो मुल रूप से बिहार से हैं और वो 1990 के यूपी कैडर के IPS अफसर हैं। उनका नाम लेते ही लोग कांपने लगते हैं। प्रयागराज हत्याकांड में भी उन्होंने एक का एनकाउंटर किया था।       प्रशांत को सीएम योगी(CM Yogii) जी का काफी खास और भरोसेमदं अधिकरी माना जाता है। उनको साल 2020 और 21 में मेगैंलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। पश्चिमी यूपी के बदमाशों को काबू में करने के लिए प्रशांत कुमार को एडीजी बनाया गया है। जब से वो अफसर बने थे और आज तक वो 300 एनकाउंटर कर चुके हैं।