{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story : UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए फॉलो करें IAS श्रद्धा शुक्ला ये टिप्स

 
UPSC Exam : UPSC की परीक्षा को पास करना आज के समय में बहुत मुश्किल है लेकिन आज हम बात कर रहें। IAS श्रद्धा शुक्ला के बारे में जो बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा में पास हुई है और सफलता प्राप्त की है तो आईए जानते हैं आज उनके बताएं गए कुछ टिप्सों के बारे में जिनसे आप यूपीएससी की परीक्षा को पास कर सकते है। Dainik Haryana News,Success Story Shraddha Shukla(नई दिल्ली) :श्रद्धा शुक्ला यूपीएससी 2021 बैंच की आईएएस अफसर है उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है। इन्होंने कोई कोचिंग नही ली और घर पर रहकर ही पढ़ाई की है और सफलता प्राप्त की है तो आईए जानते हैं उसकी IAS बनने की कहानी के बारे में। श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली है। श्रद्धा शुक्ला ने रायपुर के एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई की । Read Also : PF Account : कभी ना करें यह तीन काम बंद हो सकता हैं आपका पीएफ अकाउंट स्कूलिंग के बाद श्रद्धा शुक्ला ने सरकारी डीबी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीएससी के डिग्री हासिल की ओर उसके बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की ओर इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी। श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएससी एग्जाम के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर में कोचिंग नही ली थी। श्रद्धा शुक्ला यूपीएससी के तीसरे प्रयास में रैंक 45 के साथ पास की और आईएएस अफसर बन गई। श्रद्धा शुक्ला ने इन बुक्स को बेस्ट बताया है। NCERT की बुक्स को बेस्ट बताया है।और साथ ही कहा है कि ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन स्टडी मैटेरियल से पढ़ने की सलाह दी है। Read Also:  Business Ideas : होगी लाखों की कमाई शुरू करें यह मुनाफे दार बिजनेस घर बैठे इस प्रकार से आईएएस श्रद्धा शुक्ला की अफसर बनने की कहानी है जो बिना किसी कोचिंग के आईएएस अफसर बनी है इस प्रकार से इनकी मेहनत के बारे में बताया है।