Success Story : अनाथालय से निकल बन गया IPS अफसर
Feb 7, 2023, 09:59 IST
Dainik Haryana News : UPSC Success Story : UPSC की परीक्षा में हर कोई योग्य व्यक्ति भाग ले सकता है । अमीर हो यां गरीब । बस मन में जजबा होना चाहिए । आज हम आपको एक एसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं । जिसके पास कोई सुख सुविधा नही थी, अपनी लगन और मेहनत के दम पर IPS अधिकारी बना। हम बात कर रहे हैं, केरल के मल्लपुरम जिले के एडवन्नप्पारा के रहने वाले मोहम्मद अली शिहाब की, जब इनकी उम्र कम ही थी इनके पिता का देहांत हो गया । 5 भाई बहनों का भार उनकी माँ के कंधों पर आ पड़ा । खराब आर्थिक स्थिति के चलते उनकी माँ ने शिहाब और उनकी 2 बहनों को कोझिकोड के कुट्टीकट्टूर मुस्लिम अनाथालय में छोड़ने का फैसला किया। Read Also: Success Story : समाज ने कहा मंद बुद्धि लेकिन, बन गया कलेक्टर उस समय शिहाब की उम्र 11साल और उनकी बहनों की 8 तथा 5साल थी। इसके बाद शिहाब एक दशक तक अनाथालय में रहे। तथा डिसटेंस मोड में पढ़ाई की, और 21 बार सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा पास की, और उनके हाथ सफलता लगी।साल 2004 में उन्होंने चपरासी, तत्कालीन रेलवे टिकट परीक्षक और जेल वार्डन के रूप में भी काम किया । Read Also: जानिए, IAS अफसर को सरकार कितनी देती है सैलरी? लेकिन शिहाब यही नही रूकने वाले थे अपने 2 असफल प्रयासों के बाद साल 2011 में ये कारनामा कर दिखाया । भारत की सबसे कठीन परीक्षा UPSC को पास कर बन गए IPS अफसर और बहुत से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए।