Success Story : एक गरीब किसान की बेटी ने दरोगा बनकर पिता का किया सपना पूरा
Feb 14, 2023, 12:29 IST
Dainik Haryana News : Success Story : भारत देश में आज के समय में नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है । ऐसे में अगर आपका बेटा या बेटी पुलिस की वर्दी में दरोगा बनकर माता-पिता के अचानक से सामने आ जाऐ। तो सोचिए माता-पिता को कितनी खुशी होगी । हमारी इस कहानी में कुछ ऐसा ही है । एक गरीब किसान की बेटी दरोगा बनकर पिता से मिलने खेत में पहुँच जाती है । इसके बाद पिता की खुशी का ठिकाना नही रहता। यह कहानी है मोनिका पुनिया की । मोनिका पुनिया ने अपने यू-टयूब चैनल पर पर एक विडियो अपलोड किया है । Read Also: Cancer : क्या होते हैं कैंसर के पहली स्टेज के लक्ष्ण? जिसमें वो दरोगा बनकर बिना बताये अपने पिता से मिलने खेत में पहुँच जाती हैं ।मोनिका के माता-पिता बेटी को पुलिस की वर्दी में चौंक जाते हैं । Read Also: Jungle Safari Park: हरियाणा में बनने जा रहा 10 हजार एकड़ में सफारी पार्क इसके बाद माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। मोनिका पुनिया YouTube तथा Instagram पर भी एक्टिव रहती हैं । तथा परीक्षा के बारे में लोगों को जानकारी देती रहती हैं ।