Success Story: जीवन में हर दुख सहा, लेकिन रतन टाटा से प्रेरणा लेकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
Apr 6, 2023, 15:48 IST
Business Man Success story: आज हम आपके लिए किसी IPS यां IAS की कहानी नहीं लेकर आए हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेसमेन की कहानी लेकर आए हैं। जिसने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया। सब्जी बेची तो कभी रिक्सा चलाकर अपना गुजारा किया। कहते हैं जो हार नहीं मानते लगातार प्रयास करते हैं। कभी ना कभी सफलता को पा लेते हैं। Dainik Haryana News: Cab Business Man Success story: ऐसी ही कहानी है बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव बनगांव के रहने वाले दिलखुश कुमार (D ilkhush Kumar)की। दिलखुश कुमार नें कभी जीविका चलाने के लिए ठेला लगाकर सब्जी बेची तो कभी रिक्सा चलाकर अपना गुजारा किया। लेकिन आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर करोड़ों की कैब कंपनी के मालिक हैं। दिलखुश नें अपने एक इंटरव्यू में वो सिर्फ 12 वीं तक ही पढ़े हैं। उनके मन में अचानक से एक आइडिया आया और दिलखुश नें आर्य गो कैब की शुरुआत की जिसने बिहार में अच्छी खासी कमाई की। तब दिलखुश के दिमाग में रोडबेज चलाने की बात आई।