Success Story: डाक्टर की नौकरी के साथ युपीएससी की तैयारी कर बनी आईएएस अफसर
Jun 17, 2023, 10:23 IST
IAS Success Story: देश के बहुत से युवा हर साल अपने IAS बनने के सपने को पुरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर UPSC की परीक्षा मे भाग लेते हैं। लेकिन सफलता कुछ को ही मिल पाती है। कुछ युवा तो MBBS की पढ़ाई करने के बाद भी UPSC का सास्ता चुनते हैं। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): ऐसी ही कहानी है अक्षिता गुप्ता(IAS Akshita Gupta) की। अक्षिता ने MBBS की पढ़ाई की और डाक्टर बन गई। इसके साथ साथ वो UPSC की परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी। अक्षिता ने MBBS की पढ़ाई के तीसरे साल मे UPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। डाक्टर की नौकरी के साथ अक्षिता को UPSC की तैयारी करने में मुश्किल तो बाई लेकिन अपने रेस्ट टाईम में अपनी तैयार करती थी। अक्षिता हर रोज 13 से 14 घंटे की पढ़ाई करती थी। Read Also: Land Purchase : जमीन खरीदने से पहले जान लें जरूरी नियम, वरना नहीं मिलेगा पैसा वापस अक्षिता ने UPSC के लिए साल 2020 मे पहला प्रयास किसा और वो अपने पहले ही प्रयास में UPSC को पास कर AIR 69 लाने में सफल रही। इसके बाद अक्षिता को IAS के पद के लिए चुना गया। अक्षिता सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। Twiter पर अच्छे खासे लोग अक्षिता के साथ जुडे हुए हैं। अक्षिता ने अपने MBBS की पढ़ाई करने के साथ ओपसनल सबजेक्ट के रूप मे UPSC को चुना और जिस काम को करने में बहुत से युवा कई बार में इस परीक्षा को पास करते हैं। Read Also: Inflation In July : मानसून में देरी से महंगाई पर पड़ा गहरा असर! इतनी महंगी हुई चीजें अक्षिता ने डाक्टर की नौकरी करने के साथ साथ UPSC जैसी देश की कठिन परीक्षा को पहली बार मे ही पास करने मे सफल रही और अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया।