{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story: दुसरों के घर में झाडू बर्तन करने वाली मां की बेटी को मिला 20 लाख का नौकरी पैकेज, जानें कैसे

 
Dainik Haryana News: Engineer Suceess Story: भारत देश में बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी के कारण बहुत से परिवार आय के साधन की कमी के कारण गरीबी से जूझते रहते हैं।     आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बेटी की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने गरीबी की मार झेलकर कड़ी मेहनत कर 20 लाख की नौकरी का पैकेज हासिल कर लिया। यह कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली ऋतिका की। Engineer Ritika.   Read Also: Bank News : ये बैंक दे रहा FD पर तगड़ा ब्याज, आप भी करें चेक रितिका की मां मैरी नौकरानी का काम करती है और घरों की सफाई करके अपना गुजारा करती हैं, जबकि उसके पिता नवल एक इंजीनियरिंग कॉलेज चपरासी हैं। लेकिन ऋतिका के माता पिता ने उसे अच्छी शिक्षा देने का फैसला किया।   Read Also: IAS Success Story: IAS टीना डाबी ने क्यों की अपने से कई साल बड़े प्रदीप गंवाडे से शादी,   रितिका को अपने पिता के कहने पर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिला और उनके प्रोफेसरों और दोस्तों ने उनकी मदद की ऋतिका ने अपने पहले ही प्रयास मे 20 लाख के पैकेज की नौकरी पा ली ।     ऋतिका उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई जो कहते हैं कि गरीबी उनके आडे आ गई।