{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story: पिता ने मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया तो बेटे ने SDM बनकर पिता का सपना पुरा किया

 
SDM Success Story: आपने बहुत से IAS तथा IPS यां अन्य बड़ी पोस्ट परीक्षा पास करने वाले युवक गरीब परिवार यां मिडल क्लास से ही आते हैं। हर के अफसर के पिछे उसकी मेहनत लगन और जीवन में सहने वाली कठिनाइयां छिपी होती हैं। अफसर बनना इतना आसान काम नहीं है। Dainik Haryana News: #Jyoti Chaurasia Success Story: ऐसा कहीं भी नहीं लिखा की जिनके पास पढ़ाई के उचित संसाधन है तथा मंहगे कोचिंग सेंटर में जाते हैं। उन्ही को अफसर की यां कोई अन्य नौकरी मिलेगी। जो लोग हार नां मानकर कठिन परिश्रम करते हैं। एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है। ऐसी ही कहानी है उतर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली ज्योति चौरसिया की। ज्योति(SDM Jyoti Chaurasia) के पिता हेमचंद चौरसिया की पान की दुकान है। ज्योति और उनका परिवार गोंडा में रहता है। वही ज्योति नें अपनी आरंभिक पढ़ाई की। Read Also: Latest News : बाजार में मिलने वाली दही में होते हैं इतने बैक्टेरिया, देखकर कभी दही की नहीं देखेंगे शक्ल तथा ग्रेजुएशन किया। इसके बाद ज्योति नें PCS की तैयारी करने की सोची और वो तैयारी करने लखनऊ चली गई। उनके घर के हालात इतने खराब थे की ज्योति के पिता नें उसके भाई को पढाई से हटाना पड़ा। अपने साथ दुकान पर लगाना पड़ा। लेकिन उसके पिता और उसके परिवार नें जयोति को पुरा सपोर्ट किया। ज्योति नें दिए इंटरव्यू में बताया की वह बार-बार असफल होती रही। लेकिन उसके परिवार ने उसे झुकने नहीं दिया। ज्योति नें बताया की वह इसके लिए साल 2015 से प्रयास कर रही थी। Read Also: Business Idea: कम बजट वालों के लिए ये कमाल का बिजनेस करके देगा मोटी कमाई लेकिन 6 वीं बार में उन्हें सफ़लता मिली। बार-बार असफल होने के बाद भी वो अपने परिवार के सपोर्ट से फिर खड़ी हो जाती थी। उनके परिवार नें कभी हार नहीं मानने दी। एक पिता नें घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से बेटे को पढाई से हटाया, लेकिन बेटी को पढ़ाया। और ज्योति नें अपने परिवार की लाज रखी और 21 वीं रैंक लाकर SDM बन गई। और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है