{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story: पिता है पेशे से ड्राइवर बेटी नें टॉप कर किया मां बाप का सपना पुरा

 
U.P Board Toper: आपने बहुत से IAS,IPS की कहानी सुनी होगी लेकिन हमारी इस बार की कहानी इन सब से अलग है। ये कहानी है एक युवा के सफलता की और पहले कदम की। Dainik Haryana News: #U.P Board 10th And 12th Result(नई दिल्ली): हम बात कर रहे हैं उतर प्रदेश की रहने वाली निभा यादव( Nibha Yadav) की, जिसने 10 वीं में अच्छे अंक लेकर अपना ही नहीं अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट निकाला गया। जिसमे बहुत से बच्चों ने टॉप कर सफलता की और पहला कदम बढ़ाया है। उनही में से एक हैं निभा यादव। निभा ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा में 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी सफलता के झंड़े गाड़े। Read Also: 8th Pay Commission : कर्मचारियों की सैलरी में होने जा रहा 26 हजार का इजाफा! हर एक बच्चे की सफलता के पिछे उनके माता पिता का अहम योगदान होता है। उस बच्चे को शिक्षा देने वाले गुरूओं का भी हाथ होता है। हर बच्चे की सफलता के पिछे उसके माता पिता का त्याग छिपा होता है। निभा ने भी अपनी सफलता का श्रैय अपने माता पिता को दिया है। निभा के पिता कार किराया करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं। और माता बिगन देवी हाऊस वाइफ हैं। पिता सत्यप्रकाश के 3 बच्चे हैं। निभा सबसे बड़ी है तथा एक छोटी बेटी अदीति 8 वीं में और एक बेटा प्रभाकर कक्षा छटी में पढ़ रहे हैं। Read Also: OPS : कर्मचारियों की हुई मौज, पुरानी पेंशन को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान वो भी पढ़ाई में अच्छे हैं। निभा की सफलता के बाद माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बधाई देने वाले निभा के घर पहुंचे। निभा ने बताया की वो अपनी परीक्षा की तैयारी 8 से 10 घ्टे करती थी और वो इंजीनियर बनना चाहती हैं। ऐसी ही प्रेरणा से भरी सफलता की कहानी जानने के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ, और हमें कामेंट बॉक्स मं जाकर जरूर बताएं।