{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story : यह हिंदू महिला बनी पाकिस्तान में IAS

 
UPSC Exam Update : भारत में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा ली जाती है। जिससे युवा आईएएस और आईपीएस बनते हैं। यूपीएससी की इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है और इसको पास करना इतना आसान नहीं है लेकिन हिंदू महिला बनी है पाकिस्तान में आईएएस अफसर तो आईए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story Sana Ramchand Gulwani (नई दिल्ली) : आपको बता दे कि जैसे भारत मैं सिविल सेवा परीक्षा का होती है वैसे ही पाकिस्तान में सेंटर सुपीरियर सेंट्रल सर्विसेज परीक्षा होती है। लेकिन पहले हिंदू महिला पाकिस्तान में आईएएस अफसर बनी है तो आईए जानते हैं उसकी कहानी के बारे में विस्तार में। पाकिस्तान की सिविल परीक्षा का नेतृत्व पाकिस्तान के सचिव करते हैं जो सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट भेजते हैं। Read Also : Chanakya Niti : नौकरी में करनी है सफलता प्राप्त तो फॉलो करें यह टिप्स पाकिस्तान में यूपीएससी जैसा एग्जाम पास करने वाली सना रामचंद गुलवानी ने इतिहास रचा है। डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी को वर्तमान में पंजाब शहर प्रांत हसन अबदल शहर में सहायक आयुक्त बनाया गया है। सना रामचंद गुलवानी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनी है। सन 2020 में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा में हुई है। सना रामचंद गुलवानी ने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि विभाजन के बाद सना रामचंद गुलवानी हिंदू समुदाय की पाकिस्तान सिविल परीक्षा पास करने वाली पहली महिला है। Read Also : Railway News : रात को करते है अगर ट्रेन में सफर तो जान लो ये बातें सना रामचंद गुलवानी सिद्ध प्रांत के शहर शिकारपुर में पली बड़ी है और आपको बता दे। सना रामचंद गुलवानी पहले डॉक्टर इस तरह से बताया गया है कि यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनी है।