{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Transport Department Recruitment 2023 : इस राज्य के परिवहन विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन

 
UP Transport Recruitment 2023 : आवेदन की बात की जाए तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दस्तावेज को वहां पर जमा कर देना है। और जो भी जानकारी मांगी जाएगी सभी आपको वहां पर भर देनी होगी। जैसे, आधार कार्ड(Aadhar Card), फोन नंबर(Phone No.), प्रमाण पत्र, फोटो( Certificate, Photo) आदि सभी कागजात को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Transport Department Recruitment 2023 (ब्यूरो) :  अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये सुचना आपको खुश करने वाली है। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 6 हजार पदों पर भर्ती निकली है। आप इसके लिए 8वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। पदों की बात की जाए तो 3 हजार पदों पर विज्ञापन जारी हुआ है। जिसमें बस कंडक्टर, ड्राइवर और क्लर्क के पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए है।

शैक्षिक योग्यता(educational qualification)

READ ALSO : Funny Jokes: संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक

शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो आप 8वीं, 10वीं, 12वीं और कोई भी ग्रजुसन पास व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है और नौकरी पा सकता है।

कितनी हो आयु(Age Limit):

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु की बात की जाए तो आप 18 से 40 साल के होने चाहिए। READ MORE : IPL History: अब तक आईपीएल के इतिहास में कौनसे खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारे हैं

कौन कर सकता है आवेदन(Who can apply)?

General, EWS, OBC, SC, ST, Female, PH सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन(how to apply)?

आवेदन की बात की जाए तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दस्तावेज को वहां पर जमा कर देना है। और जो भी जानकारी मांगी जाएगी सभी आपको वहां पर भर देनी होगी। जैसे, आधार कार्ड(Aadhar Card), फोन नंबर(Phone No.), प्रमाण पत्र, फोटो( Certificate, Photo) आदि सभी कागजात को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।